Adhyayan Suman On BreakUp: बॉलीवुड एक्टर अध्य्यन सुमन (Adhyayan Suman) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उनके और कंगन रनौत (Kangana Ranaut) के रिलेशनशिप के बारे में आज भी बाते होती रहती हैं. जब अध्य्यन ने साल 2017 में कंगना रनौत के साथ ब्रेकअप के बारे में बात की थी तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब अध्य्यन ने बताया है कि उन्होंने उस समय पब्लिक में इसके बारे में बात क्यों की थी.


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन सुमन ने कहा कि उन्हें अपने रिलेशनशिप के बारे में और उन दोनों के बीच क्या हुआ उसके बारे में पब्लिक में बात करने का कोई गम नहीं है. उनके मुताबिक- कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस अरेंज नहीं की गई थी और ना ही हल्ला किया गया था. अध्य्यन ने कहा हर सिक्के के दो पहलू होते हैं.


सिर्फ एक बारे में बात करना चाहता था
अध्य्यन ने आगे कहा- लोगों को दूसरी तरफ के बारे में पता था. वह इस बारे में सिर्फ एक बार बात करना चाहते थे और बाद में डिसकस नहीं करना चाहते थे. अध्य्यन के मुताबिक जब आप पब्लिक डोमेन में होते हैं तो कई ओपिनियन होते हैं और अपने जजमेंट पास करते हैं. तो इसे क्लियर करना जरुरी होता है.


उन्होंने आगे कहा- अगर वह पब्लिसिटी के भूखे होते ते वह इसके बारे में 2009 में बात करते जब वो रिलेशनशिप में थे ना कि 2017 में. अध्ययन ने कहा- आपको अफेयर की वजह से काम नहीं मिलत है बल्कि अपने टैलेंट पर मिलता है. अध्य्यन ने कहा- लोगों ने उस समय उन्हें जज किया लेकिन बाद में जब मैंने अपनी कहानी बताई तो कई लोग मेरे पास माफी मांगने आए. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो अध्य्यन डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह एयरपोर्ट से डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है. वह एक और फिल्म डायरेक्ट करने की सोच रहे हैं जिसमें उनके पिता शेखर सुमन लीड होंगे.


ये भी पढ़ें: बिग बॉस 13 फेम Shehnaaz Gill ने अपने भाई शहबाज को गिफ्ट की बेहद एक्सपेंसिव कार, कीमत इतनी है कि एक 2BHK फ्लैट आ जाएगा