Adah Sharma Career Life: एक्ट्रेस अदा शर्मा आज जाना पहचाना नाम हैं. 2023 में आई फिल्म द केरला स्टोरी से वो जबरदस्त चर्चा में आ गई थीं. उनकी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, अदा शर्मा का करियर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदा शर्मा को कई रातें डांस बार में बितानी पड़ी.


एक्ट्रेस को डार्क कॉमेडी सनफ्लॉवर में देखा गया था. इसमें वो बार डांसर का रोल निभाती नजर आई थीं. इसके लिए उन्होंने डांस बार में रातें बिताकर रिसर्च की थी. 


जब डांस बार में रुकी अदा शर्मा


अदा ने इस बारे में बताते हुए कहा था, 'मुझे कन्विंसिंग लगना था. और ये इसके बारे में नहीं है कि आप डांस कब कर रहे हैं. ये इसके बारे में हैं कि आप कैसे बैठते हो, कैसे खड़े होते हो. आप परफॉर्म करते हुए अपनी बॉडी को लेकर कितने कम्फर्टेबल हैं. उन्होंने मुझे बार में रुकने दिया और ऑबर्जब करने दिया. मैं रात 9 बजे से लेकर सुबह 4-5 बजे तक रुकती थी.'







बता दें कि अदा शर्मा ने इंडस्ट्री में तब कदम रखा जब वो 16 साल की थीं. उन्होंने विक्रम भट्ट की 1920 में लीड रोल निभाया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. ये फिल्म 2008 में आई थी. उस वक्त अदा 16 साल की थीं. लेकिन फिर उनकी हिंदी फिल्म चली नहीं. उन्होंने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया.


अदा को फिर, हम है राही कार के, हंसी तो फंसी, कमांडो 2, बायपास रोड जैसी फिल्मों में देखा गया. 1920 के बाद 2023 तक अदा की कोई हिंदी फिल्म हिट नहीं हुई. 2023 में उनकी फिल्म द केरला स्टोरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अदा की एक्टिंग की तारीफ भी की गई. 


बता दें कि अदा को ओटीटी वर्ल्ड में भी देखा गया. उन्होंने द हॉलिडे, पति पत्नी और पंगा, ऐसा वैसा प्यार, मीट क्यूट, कमांडो और सनफ्लॉवर में देखा गया.


उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में भी की हैं, जैसे टिंडे, मोह, चूहा बिल्ली, विच साइड यू आर,Kofuku. अदा के म्यूजिक वीडियोज भी चर्चा में रहते हैं. अब वो गेम ऑफ गिरगिट में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें- अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने स्ट्रीट डॉग के साथ काटा केक, प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो को देख फैंस ने हारा दिल