Bade Miyan Chote Miyan: ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे बहुत पसंद भी किया है. ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. बड़े मियां छोटे मियां की स्टार कास्ट काफी बड़ी है. इस वजह से इसका बजट भी काफी हाई है. आइए आपको फिल्म के बजट के बारे में बताते हैं.


बड़े मियां छोटे मियां के एक्शन सीन्स पर मेकर्स ने खूब पैसा लगाया है. साथ ही इसकी शूटिंग विदेश में हुई है जिस वजह इसका बजट हर रोज बढ़ता ही चला गया. बड़े मियां छोटे मियां का बजट इतना है कि फैंस को डाउट हो रहा है कि ये उतनी कमाई कर पाएगी या नहीं.


इतना है फिल्म का बजट
बड़े मियां छोटे मियां के बजट की बात करें तो फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट और एक्शन सीन्स पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बजट के बारे में बात की. अली ने कहा- अगर आप बाइक स्टंट करना चाहते हैं तो उसकी कॉस्ट 4 लाख रुपए पड़ती थी लेकिन अगर स्टंट गलत हो गया तो आपको तुरंत 4 लाख का नुकसान हो जाता था. वहीं अगर आप कार उड़ाने का स्टंट कर रहे हैं तो इसकी कॉस्ट 30-40 लाख पड़ती है. अगर एक बार में स्टंट सही ना हो तो आप सीधे उतने नुकसान में चले जाते हैं.


एक दिन की पड़ती थी इतनी कॉस्ट
अली ने आगे कहा- बड़े मियां छोटे मियां मे कुछ स्टंट ऐसे हैं जिसमें एक दिन में 3-4 करोड़ रुपए खर्च होते थे. सभी साजो-सामान और सभी हेलिकॉप्टरों के सभी तकनीशियनों के साथ सब कुछ बहुत महंगा था.


बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का क्लैश अजय देवगन की मैदान से होने वाली है. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में काफी क्रेज है.


ये भी पढ़ें: 'शाका-लाका बूम-बूम' का छोटा बच्चा 'संजू' बन गया है गबरू जवान, जानें आज क्या करता है, कैसा दिखता है