बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन और उनके पति एंड्रयू कोसचिव मुंबई वापस लौट आए हैं. वह बीते कुछ समय से स्पेन में थीं. श्रिया ने मुंबई पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जानकारी शेयर की. दृश्यम एक्ट्रेस श्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 


श्रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "हम मुंबई वापस लौट आए हैं." वीडियो में श्रिया मुंबई की सड़कों पर एक कैब में पति एंड्रयू के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दिनों बेहद खुश लग रहे हैं. श्रिया मुंबई में एक घर भी ढूंढ रही हैं. श्रिया लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में उनके फिल्मों में वापस आने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. उनके फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं. बता दें कि श्रिया ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक कई फ़िल्में की हैं. 




श्रिया ने साल 2018 में की थी शादी


श्रिया ने साल 2018 में अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू कोसचिव से गुपचुप शादी की थी. श्रिया के पति रूसी बिजनेसमैन हैं. श्रिया का काम के सिलसिले में भारत भी आना-जाना लगा रहता है. श्रिया अपने पति से बेइंतहा प्यार करती हैं. शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ श्रिया एक अच्छी डांसर भी हैं. उन्होंने अपनी मां से ही कथक और राजस्थानी लोक नृत्य की ट्रेनिंग ली. अपने डांस की वजह से श्रिया को बड़ा मौका मिला. वह पहली बार म्यूजिक वीडियो 'थिरकती क्यों हवा' में नजर आईं. कैमरे के सामने श्रिया का यह पहला परफॉर्मेंस था. इस म्यूजिक वीडियो ने श्रिया की किस्मत बदल दी. इसके बाद श्रिया को फिल्मों से भी ऑफर आने लगे. 


ये भी पढ़ें :-


Virat Kohli ने शेयर की Anushka Sharma के साथ लंच डेट की फोटो, नहीं दिखाई दी बेटी Vamika


In Pics: अनुष्का शर्मा लंदन में कर रही हैं खूब मस्ती, शेयर की संडे मॉर्निंग वाली खूबसूरत तस्वीरें