मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि उनकी सास अदाकारा डिम्पल कपाड़िया फिल्म इंडस्ट्री में उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं. 49 साल के अभिनेता ने ट्ंविकल खन्ना से शादी की है जो डिम्पल और दिवंगत स्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं.
प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर चैट करने के दौरान अक्षय से बॉलीवुड में उनके बेस्ट फ्रेंड के बारे में पूछा गया था जिसका उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मेरी सास.’’ प्रशंसकों के साथ बातचीत के दौरान, अक्षय ने शाहरूख खान की भी तारीफ की और कहा कि सुपरस्टार आकर्षक हैं.
अक्षय की अगली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ आज रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन सुभाश कपूर ने किया है. अक्षय की यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सिक्वल है.