Pallavi Joshi Reacts To Nasseruddin Shah's Comment: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं एक बार फिर वह इस वजह से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने सनी देओल की 'गदर 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने फिल्म नहीं देखी लेकिन इन फिल्मों को मिल रहे भारी सफलता की वजह से वह बेहद परेशान हैं. 


वहीं अब 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर रिएक्ट किया है. ईटाइम्स को दिए एक इंरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'वह एक्टर ने इस बयान से बेहद हर्ट हुई हैं.


पल्लवी जोशी ने नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर किया रिएक्ट 
पल्लवी जोशी कहती हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स वैसी फिल्म नहीं है, जैसा नसीरुद्दीन शाह समझ रहे हैं. मैं उनसे रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि फिल्म के बारे में कुछ भी बोलने से पहले वह मेरी फिल्म जरूर देखें. इसके बाद ही अपनी कोई राय बनाएं.' एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'अगर मैं भी किसी मुद्दे पर बात करती हूं, तो उसके बारे में सारी जानकारी जुटा लेती हूं. लेकिन मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा कि वह मेरी फिल्म पर बिना देखे हुए कमेंट कर रहे हैं. अब क्या कर सकते हैं, दुनिया ऐसी ही है.' 


नसीरुद्दीन ने बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग के बदलते ट्रेंड पर क्या कहा?'
बता दें कि हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग के बदलते ट्रेंड के बारे में खुलकर बात की थी. एक्टर ने कहा कि 'फिल्में जितनी ज्यादा कट्टरपंथियों वाली होती हैं, उतनी ही वे पॉपुलर होती हैं. अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना काफी नहीं है और आपको काल्पनिक दुश्मन भी बनाने होंगे. इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत नुकसानदायक है.'


उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'ये वाकई में डिस्टर्बिंग है कि ऐसी फिल्मों को पॉपुलैरिटी मिल रही है. जबकि फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिलती है.


ये भी पढ़ें: Jawan Worldwide Collection: देश ही नहीं विदेशों में भी छा गई Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan, जानें 7 दिनों का धुंआधार कलेक्शन