नई दिल्लीः मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप ने 81 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. बूधवार देर शाम लंबी बिमारी के बाद उनका निधन हो गया. जगदीप कैंसर से पीड़ित थे और उम्र संबंधी बीमारियों से भी लड़ रहे थे. फिल्म 'शोले' में 'सूरमा भोपाली' का किरदार के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा.
जगदीप का जन्म ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंस में (अब मध्य प्रदेश) 29 मार्च 1939 को हुआ था. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनके पिता का नाम सैयद यावर हुसैन जाफरी था और मां का नाम कनीज़ हैदर था.
मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी जगदीप के बेटे हैं. जगदीप के तीन बेटे हैं, हुसैन जाफरी, जावेद जाफरी और नावेद जाफरी. उनकी तीन बेटियां भी हैं, शकीरा शफी, सुरैया जाफरी और मुस्कान. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है.
वहीं फिल्म जगत में कॉमेडी के किंग रहे जॉनी लिवर ने जगदीप को याद करते हुए ट्वीट किया 'मेरी पहली फिल्म 'ये रिश्ता ना टुटे' में मैंने पहली बार जब कैमरे का सामना किया था. तब उस फिल्म में खुद लिजेंड जगदीप भाई साथ थे. हम आपको हमेशा याद रखेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
बॉलीवुड में अपने परफार्मेंस से जाने जाने वाले अभिनेता रणदीप हूडा ने भी जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'रेस्ट इन पीस जगदीप साहब. हम सब का मनेरंजन करने के लिए धन्यवाद.'
अभिनेत्री संजना सांघी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए जगदीप साहब को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ' आओ हस्ते हस्ते, जाओ हस्ते हस्ते, ढेर सारी प्यारी यादों के लिए धन्यवाद जगदीप जी, आप हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.'
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने जगदीप जी को याद करते हुए श्रद्धांजली दी है. प्रोडक्शन हाउस ने जगदीप जी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ट्वीट कर लिखा ' जगदीप जी एक सच्चे मनोरंजनकर्ता और तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी थे. फिल्म जाल के सेट की एक दुर्लभ तस्वीर द्वारा हम उन्हें याद करते हैं. रेस्ट इन पीस.'
अजय देवगन ने जगदीप को याद करते हुए ट्वीट किया, "जगदीप साब के गुज़रने की बुरी खबर सुनी. स्क्रीन पर उन्हें देख कर हमेशा एंजॉय किया. उन्होंने दर्शकों को खूब खुशियां दीं. जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उनकी रूह के लिए दुआ करता हूं."