नई दिल्लीः हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें एक बूढ़े बाबा को रोते हुए देखा गया था. वह दिल्ली के मालवीय नगर में 'बाबा का ढाबा' नाम से दुकान चलाते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई लोग उनकी मदद को आगे आए. वहीं अब अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी बाबा का ढाबा पहुंचे हैं.


अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्हें दिल्ली में बाबा का ढाबा के बाहर देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें बाबा का ढाबा में बूढ़े बाबा को हंसते देखा जा सकता है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि 'गौरव वासन से वादा किया था कि जब भी दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा जा कर कुछ खाउंगा. आखिरकार हमने ये कर ही दिया.'





इसके साथ ही उन्होंने बाबा का ढाबा पर मिलने वाली मटर पनीर को अब तक की सबसे बेहतरीन मटर पनीर बताया है. उन्होंने आगे लिखा कि 'गौरव आप गौरव हैं हम सबके, उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया. वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं, ये आपसे सीखना चाहिए.'





इसके साथ ही शेयर किए गए वीडियो में अपारशक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने अभी तक का सबसे बेहतरीन मटर पनीर खाया है. वहीं वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके जैसे कई लोग आकर सिर्फ सेल्फी लेकर चले जाते हैं, लेकिन वहीं मुकुल और तुशांत नाम के दो लड़के हर रोज सुबह पहुंच कर बाबा की खाना बनाने में काफी मदद करते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने मैरिज और डिवोर्स पर शेयर की पोस्ट, कहा- ‘खुद के लिए मुश्किल चुनें’


KKR Anthem : आखिरकार 2 सालों बाद स्क्रीन पर लौटे शाहरुख खान, KKR एंथम में दिखा ज़बरदस्त लुक