स्टार किड्स अक्सर पैपराजी और फैंस के चहेते होते हैं. पैपराजी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहती है, लेकिन ऐसे में कई बार पैपराजी से बच्चे परेशान भी हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान के लाडले अबराम खान पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन की पोती अराध्या बच्चन का सातवां जन्मदिन मनाया गया. जिसमें इंडस्ट्री के लगभग सभी स्टार कीड्स नजर आए . इसी में शाहरुख खान के अबराम भी पहुंचे थे. लेकिन पार्टी में मस्ती करने के बाद वापस लौटते समय पैपराजी ने अबराम की गाड़ी को घेर लिया और जोर-जोर से आवाज लगानी शुरू कर दी. इस पर अबराम को गुस्सा आ गया और पैपराजी को गुस्सा करते हुए उन्होंने कहा 'नो पिक्चर्स'. एक अन्य वीडियो में भीड़ और शोर से डरे हुए अबराम भी नजर आ रहे हैं.
इस पार्टी में अबराम की इस पार्टी मुलाकात महानायक अमिताभ बच्चन से भी हुई. बिग बी ने अबराम की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और इस बात का ज़िक्र किया कि अबराम उन्हें अपने पिता के पिता यानि असली दादा समझते हैं. तस्वीर में अमिताभ बच्चन अबराम से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये हैं शाहरुख के छोटे बेटे अबराम, जो समझते हैं, यकीन करते हैं और बिना किसी शक के मान चुके हैं कि मैं इनके पिता का पिता हूं .. और इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर क्यों शाहरुख के पिता उनके साथ नहीं रहते हैं.”
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को गौरी खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट की हैं. इस बर्थडे पार्टी में केक कटिंग सेरेमनी के दौरान पूरा बच्चन परिवार एक साथ आराध्या के लिए 'हैप्पी बर्थडे टू यू...' गाना गाता दिखा. इस दौरान ऐश्वर्या बेटी आराध्या को थामें दिखीं और अभिषेक उनके पीछे तालिया बजाते नज़र आए.