Aishwarya Rai Bachchan 50th Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बीते दिन यानि 1 नवंबर को अपना 50 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. लेकिन एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन में ना तो उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) नजर आए और ना ही बच्चन परिवार कोई सदस्य इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बना. एक्ट्रेस ने अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन और मां के साथ ही अपने बर्थडे का केक काटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. जिसके देखने के बाद एक बार नेटिजन्स ने बवाल खड़ा कर दिया कि अभिषेक और ऐश की शादी कोई दिक्कत चल रही है.
ऐश्वर्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए पति अभिषेक
दरअसल हुस्न की मल्लिका कही जाने वाली ऐश्वर्या राय ने अपना 50वां बर्थडे एक हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में मनाया था. उनकी बेटी आराध्या और एक्ट्रेस की मां वृंदा तो इस सेलिब्रेशन में नजर आई. लेकिन एक्ट्रेस के पति अभिषेक, सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन इस पार्टी से नदारद दिखे. साथ ही किसी ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश भी नहीं किया. जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया और अभिषेक को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
अभिषेक की पोस्ट से इंटरनेट पर मचा बवाल
वहीं जब एक लंबे इंतजार के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या के लिए पोस्ट शेयर की तो वो भी लोगों को काफी फीकी लगी. क्योंकि एक्टर ने ऐश की एक तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में उन्होंने सिर्फ ‘हैप्पी बर्थडे’ लिखा था. ये सब देखकर नेटिजन्स अब ये अंदाजा भी लगाने लगे हैं कि दोनों की शादी में कुछ अनबन चल रही है. इसलिए अभिषेक ने इतनी सूखी पोस्ट डाली है.
नेटिजन्स ने सुनाई अभिषेक को खरी-खोटी
इतना ही नहीं एक यूजर ने अभिषेक पर तंज कसते हुए लिखा - ‘कितने दुख की बात है, ये आपकी पत्नी के 50वें जन्मदिन की सबसे फॉर्मल विश है. आप ना केवल एक बुरे अभिनेता बल्कि एक बुरे पति और पिता भी है..’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ‘आप अपने पिता के लिए तो आर्टिकल साइज का नोट लिखते हैं और पत्नी के लिए सिर्फ ये...ऐश्वर्या आपसे अच्छा कोई डिजर्व करती हैं.’ इतना ही नहीं एक यूजर ने तो ये तक कह डाला कि, ‘आप अपनी बीवी से इतना जलते क्यों हो..’ वहीं एक ने लिखा कि – ‘इसमें प्लीज कुछ तो ऐड कीजिए जैसे कि माई डार्लिंग..इतना सूखा क्यों...’
ये भी पढ़ें -