Sonali Kulkarni Birthday: पहले पति से तलाक के बाद करोड़पति शख्स से की थी दूसरी शादी, बर्थडे पर जानिए सोनाली कुलकर्णी की खास बातें
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में दमदार शख्सियत रखने वाली एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने अपना करियर साउथ फिल्मों से पूरा किया था. लेकिन उनको असली पहचान हिंदी फिल्म ‘दायरा’ से मिली थी.
कई हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी सोनाली कुलकर्णी ने दो शादियां की हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी चंद्रकांत कुलकर्णी से हुई थी.
लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया और ये कपल तलाक लेकर अलग हो गया. हालांकि इनके तलाक की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
वहीं तलाक के बाद सोनाली का दिल करोड़पति शख्स नचिकेत पंतवेद्य के लिए धड़कने लगा. जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हेड हैं.
दोनों ने साल 2010 में शादी भी कर ली और आज ये स्टार कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं.
बता दें कि सोनाली का नाम एक बार काफी विवादों में भी रह चुका है. दरअसल एक्ट्रेस ने शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही अजीब बयान दिया था. जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
एक्ट्रेस ने कहा था कि, इंडिया में महिलाएं आलसी हो गई हैं. जो सिर्फ ऐसा पति या बॉयफ्रेंड चाहती हैं. जो अच्छी कमाई करता हो, उसका घर भी अच्छा. हालांकि विवादों में आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी ली थी.