नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें कपूर खान से लेकर बच्चन परिवार तक काफी सारे दिग्गजों ने शिरकत की. ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और श्वेता की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

68 की उम्र में पापा बनेंगे ये एक्टर, शिल्पा शेट्टी को किस कर फंसे थे विवादों में

दरअसल, अभिषेक का ये तस्वीरें राजन नंदा की प्रेयर मीट है. तस्वीरों में अभिषेक बच्चन सबसे मिलते और मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस रवैये को यूजर्स मे जरा भी पसंद नहीं किया. यूजर्स का कहना है कि अभिषेक समय और संवेदनशीलता को समझे बिना यूं हंस रहे हैं. इतना गी नहीं अभिषेक की वायरल हो रही तस्वीरें को देखने के बाद एख यूसर ने कमेंट बॉक्स में ये ही पूछ डाला की वो प्रेयर मीट में है पार्टी में.

रणवीर सिंह की तस्वीर पर आया दीपिका पादुकोण का दिल, किया कमेंट तो मिला ये रिप्लाई

आपको बता दें कि जैसे ही अमिताभ बच्चन को अपने समधी के निधन की खबर मिली वो तुरन्त बुल्गारिया से भारत आ गए. बुल्गारिया में बिग बी अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं.

वायरल हो रही है राखी सावंत की ये VIDEO, देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाना हो जाएगा मुश्किल

राजन नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन थे. राजन नंदा की शादी बॉलीवुड के सबसे बड़े फिलम मेकर और अभिनेतओं में शुमार राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर के साथ हुई थी. ऐसे में उनकी भांजी और अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धीमा कपूर शाहनी ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस बात की जानकारी दी हैं.