नई दिल्ली: बी टाउन का इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाली जोड़ी है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की. अपने रिलेशन के बारे में ऑफिशियली बात न करने वाली ये जोड़ी अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के साथ अपनी नजदीकियों को जगजाहिर करते रहते हैं. एक बार फिर से रणवीर सिंह से अपनी ऐसी तस्वीर साझा की है कि जिसपर दीपिका रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाईं.
विराट-अनुष्का के कारण BCCI को सुननी पड़ रही भली-बुरी बातें, हो गए TROLL
तस्वीर में रणवीर सिंह ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और क्रीम ट्रैक पैन्ट्स में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इसके साथ ही तस्वीर में उनका हमेशा की तरह नॉटी अदाएं भी देखने को मिल रही हैं. रणवीर की इस तस्वीर पर दीपिका ने ऐसा कमेंट किया है जिसकी चर्चा करते फैंस थक नहीं रहे हैं. दीपिका ने कमेंट कॉक्स में अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "इतने हॉट क्यों!?!?!". इतना ही नहीं दीपिका ने इसके साथ कई सारे लव इमोजी भी अपने कमेंट में बनाए हैं.
रणवीर ने भी इसका रिप्लाई करने में ज्यादा देर नहीं लगाई. उन्होंने फौरन रिप्लाई करते हुए लिखा, "अरे अब...". बता दें कि हाल ही में रणवीर ने अपनी एक और तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में रणवीर ब्लू कलर के फॉर्मल लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे. दीपिका ने रणवीर की इस तस्वीर पर भी अपनी प्यार जाहिर कर दिया था. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए दीपिका ने लिखा, "उफ्फ!!! कभी नहीं!!!".
वायरल हो रही है राखी सावंत की ये VIDEO, देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाना हो जाएगा मुश्किल
इसके साथ भी दीपिका ने कई सारे लव इमेजी बनाए थे. बता दें कि दोनों ही अक्सर एक दूसरे की तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट करते रहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो बताया जाता है कि दोनों साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतने सालों के रिलेशन के बाद ये जोड़ी इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ये जोड़ी इटली में शादी करेगी.