Abhishek Bachchan On Being Amitabh Bachchan Inheritor: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता को लेकर चर्चा में हैं. इसके साथ हीं उन्होंने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस बीच अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के उन्हें उत्तराधिकारी कहने पर रिएक्ट किया है.

ई-टाइम्स से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा- 'मुझे लगता है कि मेरे पिता और मां को मेरे किए गए किसी भी काम पर गर्व होगा, बशर्ते उन्हें पता हो कि मैंने अपना बेस्ट दिया है. लोग भूल जाते हैं कि वो एक पिता भी हैं. हमारे लिए, अमिताभ बच्चन एक हीरो हैं. इसलिए, हम इसे कभी उस नजरिए से नहीं देखते हैं, लेकिन वो एक फैमिली मैन भी हैं.'

'उन्हें वैसा ही महसूस करने की इजाजत है...'अमिताभ बच्चन के बारे में बेटे अभिषेक बच्चन ने आगे कहा- 'वो एक पिता हैं, वो एक दादा हैं. किसी वजह से हम सोचते हैं कि ओह नहीं, उन्हें ऐसा होने या उन्हें इंसान होने की इजाजत नहीं है', लेकिन वो इंसान ही हैं. वो एक पिता भी हैं और मेरी मां भी एक मां हैं. मैं उनका बच्चा हूं. उन्हें वैसा ही महसूस करने की इजाजत है जैसा हर दूसरे पेरेंट्स को महसूस होता है.'

अमिताभ बच्चन ने की ती बेटे की तारीफबता दें कि अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा था- 'और अभिषेक के लिए खूब तारीफें हैं, मेरे बेटे, मेरे बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे - हरिवंश राय बच्चन.' वहीं अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर भी बधाई दी है. अमिताभ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फैन के पोस्ट का जवाब दिया, जिसने अभिषेक की फिल्मों के अलग-अलग किरदारों का एक वीडियो शेयर किया था.

अभिषेक बच्चन के फैन के शेयर किए गए इस वीडियो के जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'इस वैरायटी को मैं प्रणाम करता हूं और अपने बेटे की तारीफ करता हूं. जी हां, पिता हूं मैं उसका और मेरे लिए मेरा बेटा अभिषेक तारीफ के काबिल हैं.'

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में दिखाई दिए थे. अब एक्टर फिल्म 'कालीधर लापता' में नजर आएंगे, जो 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी.