Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 10: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को आज बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म ने इतने दिनों में न सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया बल्कि एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े.
आमिर खान की फिल्म आज सेकेंड वीकेंड के आखिरी दिन में है. रविवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला है और दर्शक फिर से फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़े हैं. शुरुआती कलेक्शन का डेटा आते ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में कई पायदान ऊपर पहुंच चुकी है.
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने पहले हफ्ते यानी 7 दिनों में 88.9 करोड़ रुपये बटोरे थे. फिल्म की 8वें और 9वें दिन की कमाई 6.65 करोड़ रुपये और 12.6 करोड़ रही. वहीं आज 10:20 बजे तक 14.50 करोड़ रुपये कमाते हुए 122.65 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है.
सैक्निल्क पर उपबलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'सितारे जमीन पर' बनी साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में छावा (601.54 करोड़ रुपये), हाउसफुल (193.39 करोड़) और रेड 2 (173.05 करोड़) के बाद आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', चौथी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो 'रेड 2' का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ सकता है. बता दें फिल्म ने इस पायदान पर पहुंचने से पहले 'स्काई फोर्स' (112.75 करोड़) और 'सिकंदर' (110.1 करोड़) के रिकॉर्ड तोड़े हैं.
'सितारे जमीन पर' ने निकाला बजट का इतने प्रतिशत
आमिर खान की फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 करोड़ रुपये है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म 9 दिन में वर्ल्डवाइड 165.50 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. इसमें फिल्म का आज का कलेक्शन जोड़ दें तो ये करीब 180 करोड़ के आसपास पहुंचता है यानी फिल्म बजट का दोगुना यानी 200 प्रतिशत कमा चुकी है.
'सितारे जमीन पर' के बारे में
फिल्म को 'शुभ मंगल सावधान' बनाने वाले साउथ डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. आमिर खान लीड रोल में हैं और जेनेलिया भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, 10 खास सितारों ने भी फिल्म में काम किया है. फिल्म के रिव्यू बहुत शानदार हैं और दर्शकों के पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म अभी और लंबे समय तक सिनेमाहॉल में टिकी रहेगी.