मुंबई: तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विकी कौशल जैसे सितारों की फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ रिलीज़ के बाद अपने कुछ सीन्स को लेकर विवादों में आ गई थी. दरअसल फिल्म का गुरुद्वारा से जुड़ा तापसी और अभिषेक का एक सीन और तापसी-अभिषेक के स्मोकिंग के एक-एक सीन यानी ऐसे तीन सीन्स को विरोध के बाद फिल्म से हटा लिया गया था. फिल्ममेकर्स के इस कदम पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और हीरोइन तापसी पन्नू ने कड़े शब्दों में ऐतराज़ जताया था.
सेंसर बोर्ड को आपत्ति नहीं होने के बावजूद और फिल्म की रिलीज के बाद प्रोड्यूसर्स द्वारा खुद ही इन सीन्स को हटाये जाने के बाद फिल्म में रॉबी का अहम रोल निभाने वाले अभिषेक बच्चन की प्रतिक्रिया भी अब सामने आ गई है. मुंबई में हो रहे 'जागरण सिनेमा फेस्टिवल' के दौरान अभिषेक बच्चन ने अनुराग और तापसी से हटकर अपनी दलील पेश की है. उन्हें फिल्म से ये तमाम सीन्स हटाये जाने से कोई प्रॉब्लम नहीं है.
अभिषेक ने कहा, "हर इंसान को अपनी तरह से अपनी बात रखने की आजादी है. ये उनकी अपनी राय है. मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. मेरी फिल्म स्मोकिंग के बारे में नहीं है. ऐसे में किसी की आपत्ति जताये जाने पर इन सीन्स को काटे जाने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है."
अभिषेक ने आगे कहा, "हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना या किसी समुदाय को आहत करना नहीं है. हम सिर्फ एक अच्छी लव स्टोरी बनाना चाहते थे और फिल्म भी इसी के बारे में है. एक या दो सीन्स को कट कर देने से किसी को अगर बेहतर महसूस होता है तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है."
जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या आपको नहीं लगता कि इससे एक गलत संदेश गया है और एक गलत मिसाल कायम हो जाएगी? इसपर अभिषेक ने कहा, "ये इस बात पर निर्भर करता है कि मुद्दा क्या है. मैं इस समस्या को एक बड़े परिप्रेक्ष्य में देखता हूं कि किसे आपत्ति है, उनकी आपत्ति की वजह क्या है. अगर मुद्दा जेन्युइन है, तो इसे संजीदगी के साथ देखा और एड्रेस किया जाना चाहिए."
अभिषेक ने कहा, "आपको ऐसे में एक सवाल भी पूछना चाहिए कि इस सबसे ज्यादा नुकसान किसका हो रहा है. जो सिचुएशन अभी बनी है, मैं कहूंगा कि एक्सजिबिटर का." अभिषेक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "उन एक दो-सीन्स से मेरे फिल्म की कहानी नहीं बदलने वाली है, न ही फिल्म पर किसी तरह का असर होने वाला है. अगर इससे मेरी फिल्म पर प्रभाव पड़ने वाला है, फिल्म का विषय इससे प्रभावित होता है, तो मैं भी इसके खिलाफ हूं."
अभिषेक ने कहा कि 'उड़ता पंजाब' की बात और थी. अभिषेक ने कहा, "तीन शॉट्स के लिए मैं किसी तरह की जिद पकड़कर नहीं बैठूंगा, जिससे किसी भी तरह से एक्जीबिटर पर असर पड़ता हो. ये मेरी इंडस्ट्री भी है."
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...