Abhishek Bachchan On Ghoomer: अभिषेक बच्चन की और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही शानदार कलेक्शन न किया हो लेकिन फिल्म को काफी सराहा गया था. फिल्म की कहानी सैयामी खेर पर फोकस करती है जिन्होंने अनीना का किरदार निभाया है. वहीं अभिषेक बच्चन उनके कोच पैडी के रोल में नजर आए हैं. अब अभिषेक ने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बिना शराब पिए फिल्म में एक एल्कोहॉलिक कैरेक्टर प्ले किया है. जिसे लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे उस एक चीज को चुनने के लिए दबाव डालना पड़े, तो मुझे लगता है कि वह शराब होगी. मेरा मतलब है, मैंने इसकी मेकिंग के दौरान शराब की एक बूंद भी नहीं छुई.' 






बिना शराब छुए शूट किया सीन
अभिषेक आगे कहते हैं, 'मैंने बहुत सुनी है कि बहुत सारे एक्टर्स कभी-कभी शराब पीना और नशे में सीन शूट करना पसंद करते हैं हूं क्योंकि इससे इसकी प्रॉमिनेंस में मदद मिलती है. लेकिन यह बहुत क्लियर था कि मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. आम तौर पर एक शराबी शराब के नशे में होने पर सबसे ज्यादा शांत हो सकता है और शांत होने पर कम काबू में होता है. हमने इसे बदलने की कोशिश की और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी.'


ओटीटी पर रिलीज हुई 'घूमर'
आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'घूमर' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. ऐसे में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सैयामी खेर ने फिल्म में एक दिव्यांग क्रिकेटर का किरदार निभाया है. अभिषेक और सैयामी के अलावा फिल्म में शबाना आजमी भी दिखाई दी हैं. वहीं दिवंगत बिशन सिंह बेदी का भी खास कैमियो है.


ये भी पढ़ें: Bajirao Mastani से लेकर Dear Zindagi तक, मेलोड्रामा से भरपूर हैं ये हिंदी फिल्में! इस OTT प्लेटफॉर्म पर है मौजूद