Abhishek - Karisma Engagement Broken Reason: अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर कभी बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. दरअसल 1997 में राज कपूर के पोते निखिल नंदा और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी के दौरान ही अभिषेक और करिश्मा की मुलाक़ात हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. पांच साल साथ रहने के बाद इस जोड़े ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. लोगों को उम्मीद थी की ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगी.

Continues below advertisement

यहां तक कि अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के जश्न के दौरान उनकी सगाई भी हो गई थी.  लेकिन फिर इनका रिश्ता टूट गया था. चलिए यहां जानते हैं इसकी वजह क्या थी.

करिश्मा और अभिषेक की सगाई अचानक टूट गई थीकरिश्मा और अभिषेक की सगाई का जश्न बहुत उत्साह के साथ मनाया गया था और करिश्मा ने यह कहकर अपनी खुशी जाहिर की थी कि इतने बड़े परिवार का हिस्सा बनना एक वंडरफुल एहसास है. हालांकि, कुछ महीनों के भीतर ही अभिषेक और करिश्मा कपूर की सगाई अचानक टूट गई थी. हालांकि दोनों परिवारों ने ही ब्रेक-अप के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया था.

Continues below advertisement

किसकी वजह से टूटी थी करिश्मा और अभिषेक की सगाई? हालांकि कॉस्मोपॉलिटन की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा की मां बबीता की वजह से एक्ट्रेस संग अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटा छा. दरअसल रणधीर कपूर से अलग होने के बाद बबीता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना को अकेले ही पाला, बबीता हमेशा प्रोटेक्टिव और प्रैक्टिकल रही थीं. वह अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की चाह में रहीं और कथित तौर पर उस समय अभिषेक की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और करियर को लेकर वे परेशान हो गई थीं. बता दें कि करिश्मा ने एक लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना ली थी, वहीं अभिषेक अभी भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थेय  बच्चन परिवार भी एक संघर्षरत प्रोडक्शन हाउस और बढ़ते कर्ज के कारण फाइनेंशियल चैलेंजेस से जूझ रहे थे.

बबीता ने अमिताभ से की थी ये रिक्वेस्टबबीता ने कथित तौर पर एक प्रीन्यूप्शियल एग्रीमेंट पर जोर दिया, जिसमें अमिताभ से रिक्वेस्ट की गई थी कि करिश्मा की फाइनेंशियल सिक्योरीट सुनिश्चित करने के लिए वह अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा अभिषेक को दे दें. हालांकि, बच्चन परिवार ने इनकार कर दिया और इसके कारण कथित तौर पर उनकी सगाई टूट गई थी.

 ऐसी भी अफवाहें थीं कि करिश्मा पर अपने अभिनय करियर को छोड़ने का दबाव था और जया बच्चन अभिषेक के फैसलों पर हावीं थीं. हालांकि सालों की अटकलों के बावजूद, उनके ब्रेक-अप के पीछे का असली कारण एक रहस्य बना हुआ है.

अभिषेक ने ऐश्वर्या से कर ली थी शादीबाद में, अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय से प्यार हो गया और दोनों ने 2007 में शादी कर ली. हालांकि पिछले कुछ सालों में ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में भी तनाव की खबर फैली थी. हालांकि, दोनों अभिनेताओं ने बार-बार साबित किया है कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है,

वहीं करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी.  बाद में, 2013 में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. हाल ही मेंं करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो खेलते सम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Box Office Collection Day 10: ‘हाउसफुल 5’ का दूसरे संडे भौकाल, अब 'रेड 2' को मात देकर बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड