Aishwarya Rai Cannes Look 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कान्स में अपने लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस पहले दिन साड़ी के साथ मांग में सिंदूर भरकर ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करती दिखी. इसी के साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन संग अपनी तलाक की खबरों को एक बार फिर खारिज किया. वहीं दूसरे दिन वो ब्लैक गाउन पहने ग्लैमरस अंदाज में दिखी. ऐश के रेड कार्पेट लुक पर जहां पूरा देश दिल हार बैठा है. वहीं बच्चन फैमिली में से अभी तक किसी ने भी उनके फोटोज पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ऐसे में एक बार फिर यूजर्स कयास लगाने लगे है कि उनका बच्चन फैमिली से मनमुटाव चल रहा है.

बच्चन फैमिली ने ऐश्वर्या के कान्स लुक को किया इग्नोर?

दरअसल ऐश्वर्या के कान्स लुक की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन अभी तक बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने ना तो पोस्ट लाइक किया है और ना ही कहीं रिएक्ट किया है. इतना ही नहीं जब ऐश्वर्या राय कान्स के रड कार्पेट पर उतरी थी तो उस वक्त अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस डायना पेंटी और मां के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थे. 

अमिताभ बच्चन ने किया ब्लैंक ट्वीट

वहीं ऐश्वर्या राय के ससुर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट तो किया लेकिन वो पूरी तरह से ब्लैंक था. उन्होंने अपनी बहू के लिए कुछ भी नहीं लिखा. इसके अलावा अभिषेक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का गाना पोस्ट किया है लेकिन ऐश्वर्या का नामो निशान नहीं दिखा.

नव्या ने भी मामी के लुक पर नहीं किया कमेंट

वहीं ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन, ननद श्वेता बच्चन और मामी के साथ अच्छा बॉन्ड रखने वाली नव्या नंदा ने भी ऐश्वर्या की तस्वीरों पर कोई लाइक और कमेंट नहीं किया है. बता दें कि ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगी है.

ये भी पढ़ें -

Cannes 2025: ब्लैक ब्लेजर संग मैचिंग स्कर्ट में बॉस लेडी बनकर छाईं जाह्नवी कपूर, पलभर में वायरल हुईं तस्वीरें