Amitabh-Abhishek Two Watch Tradition: बच्चन फैमिली अपनी बेदाग स्टाइल के लिए मशहूर हैं और अभिषेक बच्चन भी इससे अछूते नहीं हैं. हाल ही में, अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी के प्रमोशन के दौरान अपने दोनों हाथों में दो अलग-अलग लग्जरी घड़ियां पहनने हुए नजर आए थे जो सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंसेशन बन गया.
ऐसा लगता है कि अभिषेक का फैशन ट्रेंड सिर्फ़ एक यूनिक स्टाइल चॉइस से कहीं ज़्यादा है; यह उनके फैमिली के फैशन ट्रेडिशन को दिखाता है. हालांकि, यह ट्रेंड अभिषेक या उनके परिवार के लिए नया नहीं है. उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी कई बार दो या तीन घड़ियां पहने देखा गया है. फ़िल्म "बुड्ढा होगा तेरा बाप" में अमिताभ ने इस अनोखे स्टाइल को दिखाया था. चलिए यहां जानते हैं आखिर अमिताभ और अभिषेक हाथ में दो घड़ियां क्यों पहनते हैं?
क्या है बच्चन फैमिली के दो घड़ियां पहनने की वजह? बच्चन का दो घड़ियां पहनने का फ़ैसला सिर्फ़ फ़ैशन स्टेटमेंट नहीं है. अभिषेक ने पहले ही इसके पीछे की वजह बताई थी. इंडिया टीवी न्यूज़ को दिए 2011 के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह ट्रेंड उनकी मां जया बच्चन से इंस्पायप था. उन्होंने बताया था कि यूरोप में बोर्डिंग स्कूल के दिनों में उनकी मां भारत और यूरोप दोनों जगह का समय जानने के लिए दो घड़ियां पहनती थीं. इस तरह, वह अभिषेक के साथ अपनी बातचीत को लोकल टाइम के हिसाब से को-ऑर्डिनेट कर सकती थीं.
समय के साथ अमिताभ ने भी इस स्टाइलिश आदत को अपनाया, जिससे उन्हें कई टाइम ज़ोन के बारे में पता चल गया. बिग बी ने कहा था, "हां मैं मौज-मस्ती के लिए या जब मुझे कुछ बदलाव चाहिए होता था, तो दो और कभी-कभी तीन घड़ियाँ पहनता था. ऐसा करना मज़ेदार था."
अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंटइस बीच, अभिषेक को आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में देखा गया था. वे रेमो डिसूजा की फिल्म बी हैप्पी में नोरा फतेही के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.