Celebs In Aaradhya Bachchan Birthday Bash:  हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन ने बीते 16 नवंबर को अपना 11 जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. आराध्या के पेरेंट्स और फिल्म कलाकार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)-ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने आराध्या के लिए 9 नवंबर को एक ग्रैंड पार्टी का अरेंजमेंट किया है. आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की है.


आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये फिल्मी सितारे


बच्चन खानदान की इकलौती शहजादी आराध्या बच्चन के 11वें बर्थडे को लेकर उनके माता-पिता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से शानदार पार्टी रख जश्न मनाया गया है. बेटी के जन्मदिन के मौके पर अभिषेक और ऐश की इस ग्रैंड पार्टी में उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों ने शामिल होकर रौनक बढ़ाई है. आराध्या बच्चन के बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. इस दौरान हिंदी सिनेमा के कलाकार रितेश देशमुख अपनी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और बच्चों के साथ आराध्या की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंचे.


इसके अलावा 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी मौजूदगी से आराध्या बच्चन के जन्मदिन की इस पार्टी में चार चांद लगाए. इतना ही नहीं आराध्या की दादी और दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस जया बच्चन भी अपनी पोती को आशीर्वाद देने के लिए इस ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बनीं.










फेमस स्टार किड्स में से एक हैं आराध्या बच्चन


यूं तो फिल्म इंडस्ट्री के तमाम ऐसे स्टार किड्स हैं जो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का नाम चुनिंदा फेमस स्टार किड्स में आता है. ऐसे में आराध्या बच्चन के बर्थडे पर चर्चा न हो तो ऐसा थोड़ा अटपटा लगेगा. फिलहाल एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं, लेकिन आने वाले समय में क्या आराध्या फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना