Diwali 2022: बी टाउन के तमाम सितारे अपने इंस्टा पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने इस साल एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर प्रीति जिंटा के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की है. उन्होंने इसे 'डिम्पावली' कहा. दरअसल, दिवाली के जश्न के दौरान दोनों स्टार्स ने अपने डिंपल दिखाने में एक-दूसरे के साथ कंप्टीशन किया था.


अभय अपनी और प्रीति जिंटा की डिंपल की तस्वीर की शेयर


इंस्टाग्राम पर अपनी और प्रीति की मुस्कुराते हुए चेहरे के डिंपल दिखाने की तस्वीरें शेयर करते हुए, अभय देओल ने लिखा, "यह कौन हैं, Kinda दिवाली, मैंने कहा मेरे पास दो हैं. उसने कहा कि उसे एक से ज्यादा की जरूरत नहीं है. आई वश मैं प्रीटी होता... 'हैप्पी डिम्पावली'." इस दौरान प्रीति पिंक कलर की साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे गोल्डन झुमके और एक नेकलेस के साथ पेयर किया था और माथे पर तिलक भी लगाया हुआ था. वहीं अभय ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था.






फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स


वहीं, अभय द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैंस भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, "इतनी डिंपल तो डिंपल कपाड़िया के भी नहीं हैं." एक अन्य ने लिखा, “हैप्पी दिवाली क्यूटी, ये डिंपल देखकर मैं ब्लश कर रहा हूं.” एक और फैन ने लिखा, "बहुत ही रेयर केस में, कैप्शन happydimpavli तस्वीर से बेहतर है." एक और ने कमेंट में लिखा, 'हैप्पी डिंपल दिवाली." वहीं एक फैन ने लिखा है, "हाहा बहुत प्यारा! 'हैप्पी डिम्पावली'."




प्रीति ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें की थीं शेयर


इससे पहले प्रीति ने लॉस एंजिल्स में अपने घर पर करवा चौथ फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन पिक्चर्स के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “यह करवा चौथ एक मां के रूप में मेरा पहला करवा चौथ है, पहली बार मैंने पूरे दिन पानी नहीं पिया, पहली बार चांद दिखने में बहुत देरी हुई और मुझे इसे देखने के लिए एक एप का इस्तेमाल करना पड़ा और मेरा पहला सुंदर फुलकारी दुपट्टा जिसे बनने में 3 महीने से ज्यादा का टाइम लगा. आज मैं पहले से कहीं ज्यादा विश्वास करती हूं कि हम एक कपल और इंडिविजुअल के रूप में तभी मजबूत हो सकते हैं जब हम एक-दूसरे और अपनी-अपनी परंपराओं के लिए परस्पर सम्मान रखते हैं. यहां पूर्व की ओर पश्चिम से मिलना और साथ में खुश रहना है. आप सभी खूबसूरत लोगों और जोड़ों को लव एंड लाइट.”






ये भी पढ़ें:-Arjun Kapoor ने परिवार के साथ मनाई दिवाली, एक फ्रेम में तीन जनरेशन देख फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट