अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर, कहा- मैं अपने डायरेक्टर के साथ सोया हूं
एबीपी न्यूज़ | 21 Nov 2019 02:51 PM (IST)
अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर किया थोड़ा सा फन, फैंस को कहा कि वो अपने डायरेक्टर के साथ सो गए.
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो अपने डायरेक्टर के साथ सो चुके हैं. इंस्टाग्राम की इस पोस्ट में अभय सेट पर अपने डायरेक्टर महेश मांजरेकर के साथ एक कुर्सी पर सो रहे हैं. अभय देओल अपनी सोशल मीडिया फीड पर बहुत क्रिएटिव और मज़ाकिया रहते हैं. उनके इस अंदाज़ को उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं. उनके कैप्शन लिखने के तरीके को सोशल मीडिया पर बहुत लाइक किया जाता है. दरअसल, अभय देओल इस तस्वीर में एक लकड़ी की कुर्सी पर सो रहे हैं और उनके पास वाली फोल्डिंग कुर्सी पर फिल्म निर्देशक महेश मांजरेकर भी सो रहे हैं. फिल्म के ब्रेक के दौरान दोनों स्टार पॉवर नैप लेते नजर आ रहे हैं. अभय ने इस फोटो की जानकारी देते हुए लिखा है, 'मैंने आखिरकार कर ही लिया. मैं अपने डायरेक्टर के साथ सो गया. सेट पर महेश मांजरेकर के साथ.' फोटो एक फिल्म के सेट की है. बहुत सारे लोगों ने उनकी इस पोस्ट को लाइक किया है. अभय देओल ने अपने पोस्ट में हॉटस्टार का जिक्र किया है जिसका मतलब है कि वो हॉटस्टार के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. खबरें हैं कि उनकी ये वेब सीरीज 1962 भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. इसके अनुसार अभय इस सीरीज़ में अभय देओल मेजर शैतान सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे. यह हॉटस्टार की महंगी वेब सीरीज में से एक है. इससे पहले अभय देओल नेटफ्लिक्स की सीरीज चॉपस्टिक में भी काम कर चुके हैं.