Abdu Rozik: तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक बिग बॉस में आने के बाद से ही काफी पॉपुलर हो गए हैं. शो में उनकी मासूमियत देख फैंस फिदा हो गए. बिग बॉस में उनकी एंट्री से फैंस खासे खुश थे. शो की शुरुआत में जब सलमान खान ने कंटेस्टेंट के रूप में अब्दु रोजिक के नाम का ऐलान किया था. तभी उन्होंने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी अब्दु के होने की बात कही थी. हालांकि फिल्म में अब्दु नजर नहीं आए. हालांकि अब इस राज से उन्होंने पर्दा उठा दिया है.


फिल्म से हटा दिए गए अब्दु के सीन
अब्दु रोजिक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'मैंने फिल्म के लिए शूट किया था लेकिन कुछ सीन ऐसे थे जो उम्मीद के मुताबिक नहीं हुए. वो लोग चाहते थे कि मैं दृश्यों को फिर से शूट करूं और इस काम के लिए चार दिन और चाहिए थे, लेकिन मैं पहले से ही बिग बॉस हाउस के अंदर था और जैसा कि आप जानते हैं, एक बार अंदर जाने के बाद आपको शो छोड़ने की अनुमति नहीं होती है. इस कारण मैं शूट पूरा नहीं कर सका और इसलिए फिल्म से मेरे सीन हटा दिए गए. मैंने निश्चित रूप से फिल्म के लिए शूटिंग की थी. इंशाअल्लाह, मैं जल्द ही सलमान भाई के साथ फिर से एक और फिल्म में वापसी करूंगा.'


छोटा भाईजान का रोल प्ले करने वाले थे अब्दु
अब्दु रोजिक ने बताया इस फिल्म में वो गैंगस्टर छोटा भाईजान का रोल प्ले करने वाले थे.उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी उसके संपर्क में हूं. वो मेरे बड़े भाईजान हैं, जबकि मैं छोटा भाईजान हूं. हम कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क में हैं. ये सब अच्छा है और मैं उससे प्यार करता हूं.'


मुंबई में अब्दु ने खोला रेस्टोरेंट
बिग बॉस के बाद अपनी लाइफ में आए परिवर्तन और अपने नए रेस्टोरेंट की बात करते हुए अब्दु ने कहा,'ये बहुत अच्छा है. मुझे हमेशा लोगों से प्यार मिला है और अब बिग बॉस के बाद मुझे और प्यार मिल रहा है. मैं निश्चित रूप से अधिक प्रसिद्ध हो गया हूं (हंसते हुए). अब भगवान की कृपा से मैंने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट भी शुरू कर दिया है. मैंने एक बार बर्गर को 'बरगियर' कहा था और सभी को यह शब्द पसंद आया था. इसलिए इसी नाम से एक रेस्टोरेंट शुरू करने का फैसला किया है. मैं बस उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि ये अच्छा करे. बेशक मैं इंडस्ट्री में काम करता रहूंगा, लेकिन ये बिजनेस मेरे परिवार के लिए है. अभिनय, गायन, संगीत वीडियो ये एक अस्थिर व्यवसाय है. इससे मैं जानता हूं कि मेरी हमेशा अच्छी कमाई होगी और मैं अपने परिवार को सारी खुशियां दे सकता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे माता-पिता मुझ पर गर्व करें.'


यह भी पढ़ें: आज भी अक्षय कुमार की अच्छी दोस्त हैं Raveena Tondon, बोलीं- 'उनके बारे में बहुत सोचती हूं'