मुंबई: अपने दौर में बेहद सफल फिल्म रही 'अब तक छप्पन' के सह-लेखक रविशंकर आलोक ने आत्महत्या कर ली. 32 साल के रविशंकर स्क्रीनप्ले राइटर थे. अंधेरी वेस्ट में रहने वाले आलोक ने बिल्डिंग की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. वो दोपहर दो बजे उसी बिल्डिंग से कूद पड़े जिसमें वो रहते थे.

उनकी आत्महत्या की जानकारी देने वाली एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी भी दी है कि वो 'अब तक छप्पन' के लेखकों में शामिल थे. उनकी सोसाइटी के वॉचमैन ने ये जानकारी दी कि आलोक के माता-पिता हाल ही में उनके साथ कुछ दिनों के लिए रहने आए थे जिसके बाद वो पटना चले गए. आलोक बिहार के रहने वाले थे.

वॉचमैन ने आगे कहा कि आम तौर पर बिल्डिंग का टेरेस लॉक रहता है और उन्हें नहीं पता कि आलोक छत पर कैसे पहुंचे. साथ की एक बिल्डिंग के गार्ड ने कहा कि जब उन्हें धड़ाम की तेज़ आवाज़ आई तो वो दौड़कर वहां पहुंचे और आलोक को खून में डूबा हुआ पाया जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस वालों को तुरंत बुलाया गया.