Ab Dilli Dur Nahin Trailer Out:  इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी स्टारर फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इमोशनल-ड्रामा फिल्म एक रिक्शा चालक के बेटे की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है  जिनका नाम गोविंद जयसवाल हैं. गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने. फिल्म में गोविंद जयसवाल का किरदार इमरान जाहिद ने निभाया है.


'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर रिलीज
बिहार के एक छोटे-से शहर का लड़का अभय शुक्ला आईएएस बनने की चाहत लिए दिल्ली पहुंचता है. 3 मिनट 2 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत इंडिया गेट से होती है. इसके बाद डायलॉग सुनाई देता है कि ये कब डिसाइड किया कि तुम आईएएस ऑफिसर बनोगे? इसके बाद जवाब सुनाई देता है कि सर हम बिहार के एक बहुत छोटे से गांव से आते हैं. हमारे बाबूजी छोटी-मोटी मजदूरी करते हैं और हम अपने परिवार के पहले थे जो किसी स्कूल में गए. इसके बाद स्क्रीन पर महेश भट्ट दिखाई देते हैं जो कहते हैं कि बड़े शहर में ठिकाना ना हो तो एक घड़ी भी मुश्किल है.


फिर इमरान जाहिद स्क्रीन पर आते हैं और अपना नाम बताते हैं अभय शुक्ला. इसके बाद एक और डायलॉग सुनाई देता है कि जब आप किसी शहर में अकेले और तन्हा होते है और आपके प्यार मिलता है लोगों की नजरों में तो आप उसकी तरफ बढ़ जाते हैं.


'अब दिल्ली दूर नहीं' में लव एंगल भी है
इसके बाद ट्रेलर में अभय शुक्ला यानी इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी के बीच लव एंगल दिखाया जाता है. अभय शुक्ला खूबसूरत श्रुति की तरफ अट्रैक्ट नजर आते हैं और वे उनके कहने पर अपनी मूंछे भी मुंडवा लेते हैं जिसे देखकर श्रुति पहले हंसती हैं और फिर इनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है. इसी दौरान अभय श्रुति को बताते नजर आते हैं कि उनका यूपीएससी का रिजल्ट आ गया है और उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है. वहीं श्रुति बताती है कि उन्हें स्कॉलरशिप मिल गई है और वे लंदन जा रही हैं.


फिल्म में अपने ख्वाबों को हकीकत मे तब्दील करते इमरान जाहिद
इस दौरान अभय शुक्ला कईं उतार-चढ़ावों से जूझते नजर आता हैं. वह अपने दोस्त से ये भी कहता हैं कि उसने फैसला कर लिया है वे आईएएस नहीं बनेंगे. अभय के इस सफर में उनका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है. हालांकि, वे इन सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हैं. फिल्म की काहनी अभय के आईएएस बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर ही बेस्ड है.



साधारण इंसान की असाधारण कहानी है 'अब दिल्ली दूर नहीं'
ओवरऑल अब दिल्ली दूर नहीं का ट्रेलर काफी दमदार है. फिल्म में एक साधारण इंसान की असाधारण कहानी दिखाई गई है जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. राहा में कई मुश्किलें भी आती है लेकिन वह मंजिल पा ही लेता है. रियल लाइफ बेस्ड ये फिल्म काफी इंस्पायरिंग है. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें: 'लाल सिंह चड्ढा बेहतरीन फिल्म नहीं थी', Anupam Kher ने बताया 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का तरीका