Aayush Sharma on Salman Khan Marriage: सलमान खान (Salman Khan) शादी कब करेंगे ? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सलमान खान के हर फैन को चाहिए लेकिन इसका सही जवाब आज तक किसी को नहीं मिला है. बहरहाल, इस मुद्दे पर हाल ही में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने जवाब दिया है. असल में हाल ही में एक रेडियो शो के दौरान आयुष शर्मा से सलमान खान की शादी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में आयुष ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान खान के पास शादी के लिए समय है. अब आयुष ने ऐसा क्यों कहा इसके बारे में आपको बताते हैं.
Salman Khan शादी कब करेंगे ? इस सवाल पर Aayush Sharma ने कही दिल तोड़ने वाली बात, जानिए क्या कहा?
ABP Live | 27 Nov 2021 09:18 PM (IST)
Salman Khan Marriage: आयुष ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान खान के पास शादी के लिए समय है. अब आयुष ने ऐसा क्यों कहा इसके बारे में आपको बताते हैं.
सलमान खान, आयुष शर्मा
Published at: 27 Nov 2021 09:18 PM (IST)