Urfi Javed and Paras Kalnawat: 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उर्फी कभी अपने ड्रेसिंग सेंस तो अपने रिलेशनशिप के कारण इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है. उर्फी जावेद ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पुराने रिलेशनशिप के कारण उन्हें 'अनुपमा' सीरियल गंवाना पड़ा. अनुपमा के मेकर्स उन्हें कास्ट करना चाहते थे लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड के कारण उन्हें काम नहीं मिला.


चर्चित अनुपमा सीरियल में अनु के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के कारण उनके हाथ से काम चला गया. उर्फी जावेद ने  इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह और उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस एक साथ अनुपमा में काम करने वाले थे. लेकिन पारस ने क्रिएटिव डायरेक्टर समेत सभी से रिक्वेस्ट करके उन्हें कास्ट नहीं होने दिया. उर्फी ने बताया कि जब भी उनका सीरियल में काम करने का मौका बनता तभी वह टीम से उन्हें कास्ट नहीं करने की रिक्वेस्ट कर देते. उर्फी ने बताया कि उनकी अभी की गर्लफ्रेंड को यह पसंद नहीं आता इसलिए उन्होनें ऐसा किया. 






उर्फी ने पारस और अपने रिश्ते को लेकर इंटरव्यू के दौरान कहा, 'वह उसे रिलेशनशिप नहीं मानती. वो बचपने में की गई एक गलती थी. वह तो साथ आने के एक महीने बाद ही ब्रेकअप कर लेना चाहती थी. वो एकदम बच्चा था. बहुत पोजेसिव था. उसने अपने शरीर पर उर्फी के नाम के तीन टैटू कराए थे. उनके नाम के टैटू बनाकर वह उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करता था.'


उर्फी ने इसी के साथ बताया, 'वह उसके पास इसलिए वापस नहीं जाना चाहती थी कि उसने उनके नाम के टैटू कराए हैं. वो पूरे शरीर पर भी टैटू करा लेता तब भी उसके पास वापस नहीं जाती.' 


ये भी पढ़ें: Phone Bhoot Release Date: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी की हॉरर कॉमेडी इस तारीख को होगी रिलीज 


Rakhi Sawant Love Story: पति संग ऐसे परवान चढ़ी राखी सावंत की लव स्टोरी, पहली चैट में ड्रामा क्वीन ने दिया था ऐसा रिएक्शन