Esha Gupta: आश्रम 3 (Aashram 3) की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों अपनी इस वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. आश्रम सीजन 3 में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की अदाकारी को काफी सराहना मिल रही है. अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ईशा ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल ईशा ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह बताया है कि उन्हें गोरा दिखने के लिए कोई लोगों ने महंगे इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी थी और कई समय तक उन्होंने उसे माना भी था. 


एक इंजेक्शन की कीमत 9000 रुपए


दरअसल प्रभात खबर को दिए गए इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने तमाम बातों से पर्दा उठाते हुए बताया है कि शुरुआती दौर में उन्हें बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस लंबे समय में डटे रहने के लिए कुछ लोगों ने गोरे होने की सलाह थी. जिसके लिए उन्हें कुछ इंजेक्शन भी बताए. बतौर ईशा 'ऐसे में जब मैं वो इंजेक्शन लेने गई तो उनकी कीमत 9000 रुपए प्रति इंजेक्शन थी. यही नहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि मेरी नाक ठीक नहीं है, जिससे मेरी सुंदरता में कमी आती है. बॉलीवुड में एक हीरोइन बनने के लिए तमाम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. अगर मेरी बेटी हुई तो मैं उसे कभी एक एक्ट्रेस नहीं बनने दूंगी. बॉलीवुड में सुंदर हीरोइन दिखने के लिए काफी दवाब रहता है'. 


बॉलीवुड में ईशा गुप्ता ने बनाया है अपना मुकाम


इन तमाम उतार चढ़ाव से गुजरने के बावजूद ईशा गुप्ता मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा जगत की सबसे हॉट और बेहतरीन अदाकारा में शुमार हैं. साल 2012 में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के फिल्म जन्नत 2 (Jannat 2) से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाली ईशा गुप्ता अब किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. जन्नत 2 के अलावा ईशा गुप्ता ने राज 3 (Raaz 3), कमांडो 2 और बादशाहों जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है. इतना ही नहीं ईशा गुप्ता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नकाब और रिजेक्शन X जैसी वेब सीरीज भी की हैं.


Aamir Khan: आखिर चलती ट्रेन में आपको गोलगप्पा कहां से खाने को मिल गया? फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने आमिर खान से पूछा सवाल


Mahima Chaudhry Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा-एक्ट्रेस के लिए करें दुआ