Sushmita Sen Rohman Shawl Dating Again: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस का उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक बार फिर से डेटिंग रुमर्स भी फैल रहे हैं. सुष्मिता ने लंबे समय तक रोहमन को डेट किया था लेकिन दिसंबर 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया था. हालांकि, अलग होने के बाद भी वे दोस्त बने रहे. रोहमन को कई मौकों पर सेन परिवार के साथ देखा गया है. वहीं अब ऐसा लग रहा है कि सुष्मिता और रोहमन के बीच एक बार फिर से रोमांस शुरू हो गया है.  दरअसल एक नया वीडियो इसकी तस्दीक कर रहा है.


सुष्मिता और रोहमन क्या फिर से कर रहे हैं डेटिंग?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, रोहमन को सुष्मिता की नई सीरीज आर्या 3 के प्रमोशन इवेंट में देखा गया. क्लिप में, रोहमन को सुष्मिता के साथ स्पॉट किया था. एक वीडियो में वह एक्ट्रेस से जाने के लिए तैयार होने की रिक्वेस्ट भी कर रहे थे. रोहमन को सुष्मिता की इतनी केयर करते हुए देखकर साफ लग रहा था कि इनके बीच कुछ तो जरूर है.


 






रोहमन ने सुष्मिता को फिर से डेट करने के रुमर्स पर किया था रिएक्ट
सुष्मिता और रोहमन के डेटिंग रुमर्स पहले भी फैल चुके हैं. रेडियो मिर्ची को दिए एक इंटरव्यू में रोहमन ने अपने और सुष्मिता को लेकर चल रही अटकलों के बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा था, ''हम साथ में अच्छे लगते हैं. कोई बात नहीं, हम लोगों के लिए नहीं जीते. आप अपना काम करें, लोग क्या कहना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर है. आपको किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है. हम लोगों की हर बात पर कमेंट करते नहीं रह सकते. हम अपनी लाइफ जीते हैं, बस इतना ही. ”


रोहमन ने आगे कहा था, “ उस लेवल तक पहुंचने के लिए, यहां तक ​​कि उसके साथ एक फ्रेम में रहने के लिए भी, मुझे बहुत मेहनत करनी होगी. इंशाल्लाह मैं किसी दिन वहां पहुंचूंगा.''


ये भी पढ़ें:-Elvish Yadav FIR: बड़ी पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करते थे एल्विश यादव, FIR दर्ज, मौके से कोबरा समेत पांच लोग अरेस्ट