बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आराध्या 'जय सिया राम' भजन पर परफॉर्म कर रही हैं. 16 नवंबर को आराध्या अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

आराध्या बच्चन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भजन गीत गाती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आराध्या बच्चन  'जय सिया राम' भजन गाती नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को ऐश्वर्या के एक फैन पेज से शेयर किया गया है. बता दें कि आराध्या का ये कोई लेटेस्ट वीडियो नहीं है बल्कि पुराना है. हालांकि फैंस इसे अब खूब शेयर कर रहे हैं जिसके कारण ये खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आराध्या बच्चन पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहने हुई हैं. लाखों लोगों ने इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "अपने संस्कारों को साथ लेकर भी हम एक सेलिब्रिटी बन सके हैं. भगवान आपका हमेशा भला करें." एक और यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छे संस्कार."

पेरेंट्स के काफी क्लीज हैं आराध्या 

आपको बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन कई स्टार्स किड्स की तरह मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आराध्या का ये वीडियो उनके स्कूल कार्यक्रम का हिस्सा है. यहां आपको ये भी बता देते हैं कि शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम इसी स्कूल से पढ़े हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन के बेटे और आमिर खान का बेटा आजाद भी इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. आराध्या अपने पेरेंट्स से काफी क्लोज हैं और उनसे अच्छी बातें सीखने की कोशिश करती हैं. 

ये भी पढ़ें-

Amitabh Bachchan के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं Jitendra Shinde, उनकी सैलरी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे 

Bodyguard Salary: बॉलीवुड में Shah Rukh Khan के बॉडीगार्ड की है सबसे ज्यादा सैलरी, किंग खान रवि सिंह को देते हैं इतने करोड़