Aamrapali Dubey Love Life: भोजपुरिया अंदाज लोगों को खूब भाता है, लेकिन इस स्टाइल से ज्यादा जो चीज सिनेमा प्रेमियों को पसंद आती है, वह सिनेमा की अभिनेत्रियां हैं. इन भोजपुरी अभिनेत्रियों में सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी हैं. प्यारी सी मुस्कान और कातिल अदाओं से पर्दे पर बड़े-बड़े अभिनेताओं का दिल धड़काने वाली आम्रपाली दुबे के चाहने वाले देश के कोने-कोने में हैं. अभिनेत्री की अदाओं पर सभी दिल हार जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम्रपाली की लव लाइफ बहुत ट्रैजिक रही है. फिल्मी पर्दे पर हीरो के दिल को बाग-बाग करने वाली आम्रपाली का दिल जिंदगी में दो बार धड़का और दोनों ही बार बुरी तरह टूट गया. शायद इसी वजह से आम्रपाली आज भी शादी करने से कतराती हैं.


बारिश में रोती थीं आम्रपाली


भोजपुरी सिनेमा से परिचय रखने वाला शायद ही कोई फैन होगा, जो आम्रपाली दुबे को नहीं जानता होगा. अपनी सादगी से लोगों को मोहित करने वाली आम्रपाली का रील लाइफ रोमांस जितना चर्चा में रहता है, उससे कहीं ज्यादा उनकी रियल लाइफ आशिकी सुर्खियां बटोरती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में अपने से बड़े अभिनेता के साथ जमी जोड़ी और फैंस से मिली प्रशंसा ने आम्रपाली का नाम एक कलाकार के साथ जोड़ दिया, लेकिन अभिनेत्री का दिल बचपन से ही किसी और लिए धड़कता था. यह वह शख्स था, जिसे याद करके आम्रपाली बारिश में खूब रोती थीं. आम्रपाली की जिंदगी का यह वह किस्सा है, जो अभिनेत्री के टूटे दिल की दास्तां बयां करता है. 


बचपन में इस इंसान पर हार बैठी थीं दिल


यह उस दौर की बात है, जब आम्रपाली स्कूल में पढ़ती थीं. स्कूल के दिनों में सभी की जिंदगी में कोई न कोई ऐसा शख्स होता है, जिसके लिए हमारे दिल में दोस्ती से कुछ ज्यादा होता है. स्कूल के दिनों में आम्रपाली के मन में एक लड़का बसता था, जिसके साथ वह घर बसाने के सपने देखती थीं. हालांकि, आम्रपाली दूसरी क्लास में गईं तो वह लड़का उनके साथ नहीं आया और वह मायूस हो गईं. वह उसे क्लास में ढूंढती थीं और वह उन्हें नजर नहीं आता था तो उनके दिल के लाखों टुकड़े हो जाते थे. ऐसे में अपने बचपन के प्यार को आम्रपाली दूर जाते देख खूब रोती थीं और अभिनेत्री का यह छोटी सी उम्र में किया गया प्यार आज भी उनके दिल के किसी कोने में धड़कता है. 


फिर अधूरी रही आम्रपाली की मोहब्बत


बचपन के टूटे दिल को भूल जब आम्रपाली आगे बढ़ीं और अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए फिल्मी दुनिया में आईं तो उनकी जिंदगी में निरहुआ की एंट्री हुई. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता के साथ फिल्मी पर्दे पर जब-जब आम्रपाली की जोड़ी नजर आई, तब-तब थिएटर में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती थी. कहा जाता है कि आम्रपाली फिल्मी पर्दे पर निरहुआ से इश्क लड़ाते-लड़ाते असल जिंदगी में भी उन्हें दिल दे बैठी थीं. चर्चा तो यह भी है कि निरहुआ और आम्रपाली कई वर्षों तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन अभिनेता के पहले से शादीशुदा होने के कारण दोनों कभी एक न हो सके. निरहुआ और आम्रपाली ने इस रिश्ते को हमेशा दोस्ती का नाम दिया, लेकिन लगता है अभिनेत्री ने फिर कभी दिल न लगाने का फैसला कर लिया. ऐसे में दो बार दिल टूटने के बाद आम्रपाली आज भी अविवाहित हैं.


Alia Bhatt ने ब्रांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए दो घर, करोड़ो में है कीमत