Aamna Sharif On First Kissing Scene: आमना शरीफ (Aamna Sharif) एक वर्सेटाइल एक्‍ट्रेस हैं. वह एक्टिंग से जुड़े हर प्‍लेटफॉर्म पर नजर आ चुकी हैं. उन्‍होंने टीवी से शुरुआत की, फिर बाद में फिल्‍में की और अब ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी तेजी से दर्ज करा रही हैं. आमना की वेब सीरीज ‘आधा इश्‍क‘ (Aadha Ishq) वूट प्‍लेटफॉर्म पर कुछ हफ्ते पहले रिलीज की जा चुकी है और इसमें उनमें काम की काफी सराहना हो रही है. आमना ने इसमें रोमा का किरदार निभाया है. उन्‍होंने वेब सीरीज में अपने पहले किसिंग सीन को लेकर बात की है. 



स्क्रिप्‍ट की मांग थी कि‍सिंग सीन 
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में जब आमना से पूछा गया कि क्‍या वह ओटीटी पर स्क्रिप्‍ट को लेकर चूजी हैं क्‍योंकि यहां बोल्‍ड कंटेट की भरमार है तो उन्‍होंने जवाब देते कहा कि स्क्रिप्‍ट की मांग के अनुसार मैंने पहली बार ‘आधा इश्‍क’ में ऑनस्‍क्रीन किस किया है, मगर यह किसी भी एंगल से जबरदस्‍ती करने जैसा कुछ नहीं लगा. अगर इसे हटा दिया जाता तो सही नहीं लगता क्‍योंकि यह एक पैशनेट लव स्‍टोरी है. आमना ने आगे कहा कि वह इन सब चीजों को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं और वह यह सब सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहतीं क्‍योंकि उन्‍हें यह सब करना ही है और खास तौर से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर. 

बहुत बहस के बाद हुईं राजी
आमना (Aamna Sharif) ने आगे कहा कि उन्‍होंने किसिंग सीन को लेकर अपने डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर्स से कई बार बात की आखिर इसकी जरूरत क्‍यों है. इस पर उन लोगों का काफी विचार-विमर्श चला. आमना की गंभीर बहस भी हो गई, मगर उन लोगों ने उन्‍हें समझाया कि आखिर ये क्‍यों जरूरी है और एक्‍ट्रेस को भी इस सीन की अहमियत समझ आ गई. इसके बाद ही उन्‍होंने हां कही. आमना के अनुसार, वह जो भी स्‍क्रीन पर कर रही हैं, उसको लेकर उन्‍हें समझाया जाना उनके लिए बेहद मायने रखता है. 

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद kartik Aaryan-Sara Ali Khan ने पहली बार साथ में किया पोज, वीडियो हुआ वायरल