नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म को लेकर होने वाला विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ पुलिस उपद्रवियों पर शिकंजा कसने की लगातार कवायद में लगी है वहीं, दूसरी ओर उपद्रवी लगातार हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देते दिख रहे हैं. रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में सिनेमा हॉल में पेट्रोल बम से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ.


मुजफ्फरपुर में रविवार को 'पद्मावत' के विरोध में सिनेमा हॉल पर पेट्रौल बम से हमला किया गया, इस हमले के बाद पुलिस ने सिनेमाघरों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. आपको बता दें ये घटना मुजफ्फरपुर शहर के श्याम सिनेमाहॉल की है.


Box Office Day 3: 100 करोड़ से एक कदम दूर है 'पद्मावत', ये रहा जबरदस्त कलेक्शन


इस मामले में पुलिस आरोपियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है लेकिन उनका कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक ऐसा लोगों में दशहत पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है.


दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म


जबरदस्त विरोध के बीच रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इस बात पर मुहर लगाती है इस फिल्म की जबरदस्त कमाई. रिलीज के बाद अब तक फिल्म करीब 83 करोड़ की कमाई कर चुकी है.


'जौहर' का सीन शूट करने के बाद रणवीर हो गए थे बेहोश, जानें 'पद्मावत' की शूटिंग के दिलचस्प किस्से


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्म की रिलीज को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म को कुछ राज्यों में रिलीज नहीं किया गया. ऐसे में फिल्म मेकर्स का मानना है कि अगर ये फिल्म सभी राज्यों में रिलीज की जाती तो कलेक्शन के आंकड़े इससे भी कहीं ज्यादा होते.


ये फिल्म रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली की रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि दीपिका पादुकोण अभी भी अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो 'पद्मावत' करीब 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है.


'पद्मावत' पर स्वरा भास्कर का ओपन लेटर, 'जौहर' सीन के लिए संजय लीला भंसाली को लिया आड़े हाथ