Aamir Khan Birthday:आमिर खान को उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही परफेक्शन के लिए जाना जाता है. आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आमिर खान की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद खास वाकया. ये किस्सा है आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता को लेकर दीवानगी का. यूं तो आमिर अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट ही रखते हैं लेकिन आज हम आपको उनके निजी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आपने पहले सुना हो.


आमिर खान के कारण घंटो बाथरूम में बैठकर रोईं थी दिव्या भारती, सलमान खान ने यू संभाला था एक्ट्रेस को


आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू से पहले ही आमिर खान रीना दत्ता के दीवाने थे. आमिर रीना के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि उन्होंने रीना के लिए खून से खत लिख दिया था. आमिर की इस दीवानगी को देखकर रीना भी थोड़ा डर गई थीं जिसके बाद उन्होंने आमिर खान को सख्त हिदायत दे दी थी कि वो इसके बाद कभी ऐसा नहीं करेंगे.


बर्थडे स्पेशल: जानें- आमिर की लीक से हटकर उन 10 फिल्मों को जिसने मैसेज देने के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया धमाल



आपको बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना के साथ शादी की थी. आमिर खान जहां एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे वहीं रीना दत्त हिंदू परिवार से थी. दोनों के धर्म अलग होने के कारण इस शादी में काफी दिक्कत आई थीं. लेकिन आमिर ने अपनी दीवानगी से सभी को किनारे कर दिया था. आमिर और रीना के दो बच्चे हैं बेटा जुनैद खान और बेटी इकरा.


आमिर खान ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, "जिम्मेदारी को पूरा करेंगे"



आमिर खान ने साल 2002 में रीना के साथ अपनी शादी को खत्म कर लिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि उनके लिए वो दौर बेहद स्ट्रेस से भरा था लेकिन वे इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्होंने रीना के साथ 16 साल बिताए. आमिर ने कहा था कि ये तलाक रीना और उनके लिए बेहद परेशान करने वाला था और उन्होंने इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अब भी उनके मन में रीना को लेकर इज्जत बिल्कुल कम नहीं हुई है. इसके बाद साल 2005 में उन्होंने किरण राव के साथ शादी कर ली थी.


VIDEO: भोजपुरी गाने पर जरीन खान ने किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर हो रहा है खूब वायरल