Hum Aapke Hain Koun: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. एक्टर ने यूं तो अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसने उनके स्टारडम मे खूब इजाफा किया था और वे नेशनल क्रश भी बन गए थे. ये फिल्म  सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ‘हम आपके हैं कौन’ थी. इस फैमिली ड्रामा में प्रेम का किरदार निभाकर सलमान खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. फिल्म ममें वे माधुरी दीक्षित के साथ नजर आए थे और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं इस इस फिल्म में प्रेम के रोल के लिए  सलमान खान फर्स्ट चॉइस नही थे. मेकर्स किसी और एक्टर को फिल्म में लेना चाहते थे

Continues below advertisement

सलमान खान नहीं थे ‘हम आपके हैं कौन’  के लिए फर्स्ट चॉइसबता दें कि मेकर्स ‘हम आपके हैं कौन’ में प्रेम के किरदार के लिए सलमान खान को नहीं लेना चाहते थे. इसके बजाय, यह भूमिका आमिर खान को ऑफर की गई थी. हालाँकि, आमिर खान ने यह भूमिका ठुकरा दी थी क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट दिलचस्प नहीं लगी थी. आमिर खान के इस फैसले ने सलमान खान के लिए राह खोल दी थी. उस समय सलमान अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे. उन्हें फिल्म के लिए साइन किया गया और इसकी भारी सफलता ने उनके करियर को सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

फिल्म में प्रेम के रूप में उनकी भूमिका इतनी पॉपुलर हुई कि बॉलीवुड में एक रोमांटिक हीरो के रूप में उनकी इमेज भी मजबूत हो गई.इतना ही नहीं सलमान खान का फिल्म में का किरदार आइकॉनिक बन गया था.

Continues below advertisement

हम आपके हैं कौन ने बजट से कई गुना ज्यादा की थी कमाई‘हम आपके हैं कौन वास्तव में बॉलीवुड में एक ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसमें सलमान खान के साथ-साथ माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ प्रमुख भूमिकाओं में थेय इस फैमिली ड्रामा ने दर्शकों को कंप्लीट एंटरटेनमेंट की डोज दी थी. लगभग 4.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 135 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके बजट से कई गुना ज्यादा थी. ये फिल्म आज भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की जाती है. वहीं फिल्म के गानें आज भी खूब पॉपुलर हैं.

ये भी पढ़ें: 'जब मुझे एहसास हुआ कि मैं मां....' जावेद अख्तर के साथ बच्चे ना होने पर शबाना आजमी ने कह दी थी ये बात