नई दिल्ली:  बॉलीवुड के आसमान से एक चमकदार सितारा कम हो गया. 79 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद शशि कपूर का 4 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया. शशि कपूर ने सोमवार शाम 5.15 मिनट पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. शशि कपूर के निधन से जहां सारा बॉलीवुड सकते में है, वहीं उनका परिवार भी इस मौत से दुखी है.


शशि कपूर के निधन पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया. आमिर ने लिखा, ''शशि अंकल सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बेहद नेक दिल इंसान भी थे. उन्होंने हमेशा अपने काम से दर्शकों को मनोरंजन किया. पृश्वी थिएटर सिर्फ शशि कपूर साहब का ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी लोकप्रिय स्थान था. उनका निधन हम सबके लिए बेहद दुखद है. संजना , कुणाल और करन आपको ईश्वर हिम्मत दे. स्नेह और आदर.''



शशि कपूर के निधन से बॉलीवुड सदेमे में है. शशि कपूर की मौत की खबर सुनने के बाद एक के बाद बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.