Laal Singh Chaddha Tur Kalleyan Song: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan)बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. आए दिन लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर खान का नाम चर्चा का विषय बना रहता है. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत लाल सिंह चड्ढा के एक 5 सेकेंड के सीन को शूट करने के लिए डेढ़ महीने का वक्त लगा. साथ ही आमिर को दवाई भी खानी पड़ी थी. 

आमिर को करनी पड़ी मशक्कत

दरअसल हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से लाल सिंह चड्ढा के अपकमिंग सॉन्ग तुर कलेयां के पोस्टर को शेयर किया गया है. लाल सिंह चड्ढा का यह गाना 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस गाने के एक 5 सेकेंड के सीन को शूट करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी को तय किया गया था. इस दौरान आमिर खान चोटिल भी हुए थे, जिसके कारण घुटने में दर्द की वजह से उन्हें पेन किलर का इस्तेमाल करना पड़ा था. तब जाकर लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद लाल सिंह चड्ढा का तुर कलेयां गाना पूरा हो पाया.

इस दिन रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) आमिर खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है. जिसके बाद से फैन्स लाल सिंह चड्ढा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और मोना सिंह अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी. 

बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!

Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें