Aamir Khan Shaved Head After Breakup: सुपरस्टार आमिर खान ने दो शादियां कीं. हालांकि दोनों ही बार एक्टर की किस्मत उनके साथ नहीं रही और उनका डिवोर्स हो गया. आमिर खान ने 1986 में पहली शादी रीना दत्ता से की थी लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर साल 2005 में फिल्म मेकर किरण राव संग शादी के बंधन में बंधे, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

Continues below advertisement

रीना दत्ता से शादी से पहले आमिर खान ने चार लड़कियों को डेट किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सिमी गरेवाल के साथ रेंडेजवस के एक पुराने इंटरव्यू में किया था. इस दौरान आमिर ने एक चौंकाने वाला खुलासा ये भी किया था कि उन्होंने एक बार ब्रेकअप के सदमे में अपना सिर मुंडवा लिया था. हालांकि सभी को लगा कि उन्होंने फिल्म के लिए ऐसा किया था.

ब्रेकअप हुआ तो मुंडवा लिया सिरआमिर खान ने कहा था- 'बहुत से लोग सोचते हैं कि मैंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाया था, जबकि मैंने किसी और वजह से अपना सिर मुंडवाया था. मैंने एक लड़की खो दी जिससे मैं प्यार करता था. एक दिन उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे प्यार नहीं करती, इसलिए रिएक्शन के तौर पर मैंने जाकर अपना सिर मुंडवा लिया.'

Continues below advertisement

'ये करना काफी बचकाना और इममै्च्योर था'मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे कहा- 'ये करना काफी बचकाना और इममै्च्योर था लेकिन मैंने वही किया. इसलिए जब मैं फिल्म के लिए केतन से मिला, तो उसने मुझसे पूछा, 'तुम्हारे बाल कहां हैं?! मैंने उससे कहा कि लड़की के साथ चले गए, ऐसा लगता है! उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया, हम काफी समय तक रिश्ते में थे.' 

'वो मुझसे प्यार नहीं करती'आमिर आगे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कहते हैं, 'अगर उसे लगता है कि वो मुझसे प्यार नहीं करती या मेरी कद्र नहीं करती, तो ये ऐसी बात है जिसकी मैं पूरी तरह से इज्जत करता हूं और आज तक मैं उसके उस फैसले की इज्जत करता हूं.'

ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर आकाश आहूजा ने की आम चुराने की कोशिश तो पेड़ ने किया 'हिट', वीडियो शेयर कर लिखा- 'नेचर का राप्टा'