Aakash Ahuja Hit By Tree: टीवी सीरियल बादल पे पांव हैं फेम एक्टर आकाश आहूजा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आम की वजह से उन्हें जबरदस्त चोट लगती है. इस वीडियो में उनके साथ उनकी को-एक्टर अमनदीप सिद्धू भी नजर आ रही हैं.

दरअसल आकाश आहूजा और अमनदीप सिद्धू ने हाल ही में अपनी शूटिंग से निकलते समय एक ट्रक में सफर किया. इस दौरान वे ट्रक की छत पर बैठे, पेड़ों के पास से गुजरते दिखाई दिए. ऐसे में जब रास्ते में एक आम का पेड़ आया तो आकाश ने उछल कर एक आम तोड़ लिया. वहीं आमनदीप पत्तियों तो छूकर एंजॉय करती दिखीं.

'असली आम आदमी, नेचर का राप्टा'आकाश आहूजा ने तो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि आम तोड़ते ही पेड़ की एक ब्रांच उनके चेहरे से टकरा जाती है. ऐसे में एक्टर के चेहरे पर चोट लग जाती है और अमनदीप उनकी चोट को देखती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आकाश ने कैप्शन में लिखा- 'असली आम आदमी, नेचर का राप्टा.'

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शनइस वीडियो पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'पेड़ बदला लेता है.' दूसरे ने लिखा- 'पेड़ कह रहा होगा, ले खा ले अब खा ले.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'आम के साथ प्रसाद भी मिल गया.'

आकाश आहूजा का एक्टिंग करियरआकाश आहूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरीयल ओ गुजरिया: बदलें चल दुनिया (2014) से की थी. उन्होंने कुबूल है (2015) और बॉक्स क्रिकेट लीग (2016) में भी काम किया. इसके अलावा आकाश थपकी प्यार की 2 (2021-2022) और फालतू (2022-2023) जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रहे.

ये भी पढ़ें: Alpha में Alia Bhatt के साथ फुल एक्शन मोड में दिखेंगी 'मुंज्या' एक्ट्रेस, बोलीं- 'मेरी तो एक्टिंग पर मास्टरक्लास होने वाली है'