Aamir Khan On Taking Break From Acting: आमिर खान (Aamir Khan) ने चार साल के लंबे गैप के बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से सिल्वर स्क्रीन पर साल 2022 में वापस की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू नहीं चल पाया. आमिर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद अब वह काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में नजर आने वाले हैं. इसमें उनका कैमियो होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों वह क्या कर रहे हैं. 


सिल्वर स्क्रीन पर कब लौटेंगे आमिर खान?


काजोल की फिल्म सलाम वेंकी की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक को लेकर बात की. उन्होंने पूछा गया कि आप कोई नहीं फिल्म की तैयारी कर रहे हैं क्या? इसके जवाब में आमिर खान ने कहा, 'नहीं, मैंने पिछले कई सालों से लगातार काम किया है, तो अब मैं कुछ वक्त अपनी फैमिली के साथ गुजारना चाह रहा हूं. पानी फाउंडेशन का काम चल रहा है और भी कई काम है. उन्होंने कहा, 'एक्टिंग में मैं एक साल बाद आऊंगा, लेकिन इस फिल्म में आप मुझे देख सकते हैं इसमें मेरा छोटा सा रोल है'.






मां-बेटे की बॉन्डिंग पर आधारित है 'सलाम वेंकी'


'सलाम वेंकी' में मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग को बयां किया गया है. इसमें विशाल जेठवा, काजोल के बेटे के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है, जो 90 के दशक में एक्ट्रेस रह चुकी हैं. काजोल और विशाल जेठवा की 'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


फ्लॉप हुई 'लाल सिंह चड्ढा'


बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) हॉलीवुड सुपरस्टार हॉम हैंक्स की फिल्म द फॉरेस्ट का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के राइट्स लेने के बाद अतुल कुलकर्णी ने इसे हिंदी सिनेमा के हिसाब इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी. इसमें आमिर खान के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह जैसे सितारों ने काम किया था. इतना ही नहीं, इस मूवी में शाहरुख खान ने भी कैमियो किया था. हालांकि, अद्वैत चंदन (Advait Chandan) के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और साल 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.


यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu की बीमारी के बाद गूगल पर छाया था मायोसाइटिस का टॉपिक, सबसे ज्यादा सर्च हुआ- What is Myositis?