Satish Kaushik Death Case: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की 9 मार्च को दिल्ली में मौत हो गई थी. वे अपने दोस्त विकास मालू की होली पार्टी में शामिल होने दिल्ली आए थे इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. हालांकि इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब विकास मालू की पत्नी ने दिवंगत एक्टर की हत्या का शक जताया. उन्होंने अपने पति विकास पर 15 करोड़ के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं सतीश कौशिक मौत मामले में आज दिल्ली पुलिस विकास की पत्नी का बयान दर्ज कर सकती है.


दिल्ली पुलिस ने 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को नोटिस भेज कर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि विकास मालू की पत्नी ने मांग की है कि जब तक जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय को नही हटाया जाएगा तब तक वो पूछताछ के लिए नहीं आएंगी.


जांच इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की है
दरअसल सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत मेल की थी. अपनी शिकायत में विकास मालू की पत्नी ने आरोप लगाया था कि दिवंगत एक्टर की मौत की जांच के लिए जिस इंस्पेक्टर विजय सिंह को नियुक्त किया गया है उसने उनके रेप केस में भी जांच भटकाने की कोशिश की थी. विकास मालू की पत्नी ने शिकायत में इंस्पेक्टर विजय को जांच से हटाने की अपील की है.


 सतीश कौशिक मौत मामले में अब तक क्या हुआ
इसके पहले पुलिस ने उस फार्म हाउस की तलाशी ली थी जहां सतीश कौशिक होली पार्टी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक दवाइयां बरामद हुई थी. बाद में पुलिस ने दोबारा फार्म हाउस पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली थी. वहीं मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुकी है. विकास मालू का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है दि दिवंगत एक्टर की फैमिली ने किसी पर आरोप लगाया है. सतीश की पोस्टमार्ट रिपोर्ट में मौत की  वजह हार्ट अटैक ही बताई गई है. वहीं दिवंगत एक्टर का विसरा जांच के लिए भेजा गया है.


यह भी पढ़ें- Krishna Mukherjee Wedding: बंगाली शादी के बाद व्हाइट साड़ी में पारसी दुल्हन बनीं कृष्णा मुखर्जी, फ्लॉन्ट किया सिंदूर, देखें झलकियां