Sarfrosh: 'होश वालों को खबर क्या...' और 'इस दीवाने लड़के को कोई समझाए' ये दो ऐसे गाने हैं जो 90's के समय खूब हिट रहे. आज भी लोग इन गानों को पसंद करते हैं और ये गाने हैं फिल्म सरफरोश के जिसमें आमिर खान और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में नजर आए थे. 30 अप्रैल 1999 को फिल्म सरफरोश रिलीज हुई थी और इस बार इस फिल्म ने 25 साल पूरे किए हैं जिस मौके पर मुंबई में 10 मई यानी आज स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.


पीवीआर ने आमिर खान और सोनाली बेंद्रे का वेलकम किया. साथ ही फिल्म से जुड़े कुछ और सितारे इवेंट पर पहुंचे. फिल्म सरफरोश आमिर खान के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए आमिर मेकर्स की पसंद थे ही नहीं?


कौन था 'सरफरोश' के लिए मेकर्स की पहली पसंद?


फिल्म सरफरोश का निर्देशन जॉन मैथ्यू मत्थान ने किया था. जॉन ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया था कि जब वो राजस्थान के एक रिजॉर्ट में खाना खा रहे थे तब उन्होंने आमिर खान की फिल्म दिल देखी. उसके एक सीन में आमिर माधुरी को उठाकर ले जाते हैं और तभी जॉन के माइंड में आया कि ये लड़का शक्ल से सच्चा लगता है ये रेप नहीं कर सकता.




इसके बाद वैसा ही हुआ और उन्होंने सोच लिया कि वो आमिर के साथ एक फिल्म करेंगे जो सच्चे पुलिस ऑफिसर पर आधारित हो. जॉन ने इंटरव्यू में ये भी बताया जब वो अपने फिल्ममेकर दोस्तों से फिल्म सरफरोश की कास्ट पर राय ले रहे थे तब लोगों ने शाहरुख खान का नाम सुझाया. उन्होंने शाहरुख की एक्शन और रोमांटिक दोनों फिल्में देखीं.


इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों से कहा, 'सुनिए.....शाहरुख अच्छे एक्टर हैं लेकिन वो मेरे पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए फिट नहीं हैं.' हालांकि, जॉन ने बताया कि उन्हें मेकर्स ने कंविंस करने की काफी कोशिश की एक बार उनके माइंड में आ भी गया कि चलो शाहरुख को लेते हैं लेकिन फिर वो अपने आमिर वाले फैसले पर डटे रहे.  


'सरफरोश' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


आमिर खान, सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मारकंड देशपांडे, मुकेश ऋषि जैसे कलाकार नजर आए. वहीं फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी छोटे से रोल में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सरफरोश का बजट 8 करोड़ था जबकि फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म की कहानी, गाने और ड्रामा लोगों को खूब पसंद आया.


यह भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जो सीन को ग्लैमरस बनाने में नहीं रहती थी पीछे, कई सालों से हैं लाइमलाइट से दूर, जानें आज कहां हैं और क्या करती हैं