Aamir Khan Affair: एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने 25 साल पुरानी दोस्त गौरी संग रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है. आमिर ने कहा, 'मैं और गौरी 25 साल से दोस्त हैं. अब हम साथ हैं. हम एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं और कमिटेड भी हैं. हम डेढ़ साल से साथ हैं.' आमिर खान ने शादी के सवाल पर कहा कि पता नहीं 60 की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं.

आमिर खान ने की दो शादियां, रहे 5 अफेयरबता दें कि आमिर खान की दो शादियां हो चुकी हैं. उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी. इस शादी से आमिर खान के दो बच्चे आयरा और जुनैद खान हैं. ये शादी 15 साल चली थी. इसके बाद उन्होंने किरण राव के साथ दूसरी शादी की थी. ये शादी भी 15 साल चली. इस शादी से उन्हें एक बेटा आजाद है.

इसके अलावा आमिर खान का नाम एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ भी जुड़ा था. ऐसी खबरें थीं कि दोनों का अफेयर फिल्म के दौरान शुरू हुआ था, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चली नहीं क्योंकि आमिर उस वक्त शादीशुदा थे.

इसके अलावा आमिर का नाम एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ भी जुड़ा था. उस वक्त भी आमिर खान शादीशुदा थे. आमिर का नाम ब्रिटिश जर्नलिस्ट Jessica Hines के साथ भी जुड़ा था. आमिर खान जेसिका संग लव अफेयर को लेकर काफी विवादों में रहे थे. ब्रिटिश पत्रकार जेसिका ने दावा किया था कि आमिर खान उसके बच्चे के पिता है. 

फातिमा सना शेख के साथ जुड़ा नामइसके अलावा आमिर खान का नाम रैचेल शैली के साथ भी जुड़ा था. उन्होंने साथ में लगान में काम किया था. लेकिन ये रिश्ता बहुत चल नहीं सका था. इसके अलावा आमिर खान का नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहे. फातिमा आमिर से 26 साल छोटी हैं. दोनों ने फिल्म 'दंगल' में साथ काम किया था. फातिमा फिल्म में उनकी बेटी के रोल में थीं. हालांकि, उन्होंने कभी भी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया.

ये भी पढ़ें- 60 की उम्र में Aamir Khan ने कन्फर्म किया गौरी संग अपना रिश्ता, कहा- 'इस उम्र में शादी करना शोभा...'