Aamir Khan Official Statement: लोक सभा चुनाव 2024 में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर आमिर खान से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान किसी पर्टिकुलर पार्टी को प्रमोट करते दिख रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने इस वीडियो को फेक बताया है. 


आमिर ने जारी किया बयान


आमिर खान की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा- 'हम ये साफ करना चाहते हैं कि मिस्टर आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को एंडोर्स नहीं किया. आमिर ने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है.'


'हमने हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया कि आमिर किसी पर्टिकुलर पार्टी को प्रमोट कर रहे हैं. तो आमिर ये बताना चाहते हैं कि ये वीडियो फेक है और पूरी तरह से गलत है. उन्होंने इस मुद्दे से संबंधित ऑथोरिटीज को मामले की सूचना दी है. इसमें मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज कराना भी शामिल है. आमिर खान सभी लोगों से ये आग्रह करते हैं कि सभी वोट दें और इलेक्शन प्रेसेस का हिस्सा बने.'


आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इस फिल्म में वो करीना कपूर के अपोजिट रोल में थे. फिल्म को लेकर आमिर को काफी उम्मीदें थी, लेकिन एक्टर की उम्मीदों पर पानी फिर गया. फिल्म को अच्छे रिव्यूज तो मिले लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. 


ये है आमिर का अपकमिंग प्रोजेक्ट


इसके अलावा उन्हें फिल्म सलाम वेंकी में कैमियो रोल में देखा गया था. अब वो फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. आमिर ने लापता लेडीज को प्रोड्यूस भी किया था. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को पसंद किया गया.


ये भी पढ़ें- Silence 2 Review: मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग लेकिन कहानी और ट्रीटमेंट एवरेज, टाइम पास के लिए देख सकते हैं