Sikandar Opening Day Box Office Prediction: सिकंदर एक्टर सलमान खान की पिछली रिलीज टाइगर 3 ने उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी थी. इस एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ने साल 2023 में 43 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी.

अब जब सिकंदर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है और तय हो चुका है कि ये फिल्म 30 मार्च को ईद, गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे त्योहारों के समय रिलीज हो रही है. ऐसे में ज्यादातर एनालिस्ट और फैंस को उम्मीद है कि फिल्म पहले ही दिन करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई आराम से कर लेगी. 

ऐसा करते ही फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन जाएगी. लेकिन साथ ही साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बना देगी जो रिकॉर्ड बनाना किसी भी सुपरस्टार की फिल्म के लिए काफी मुश्किलों वाला हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कि सिकंदर ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बना देगी और ऐसा करने के लिए फिल्म किन फिल्मों को पीछे छोड़ देगी.

ओपनिंग डे पर ही सिकंदर बनेगी बॉलीवुड की टॉप 3 फिल्मों में से एक!

जी हां आपने सही पढ़ा, सलमान खान की फिल्म कितनी चलती है, हिट होती है या ब्लॉकबस्टर या फिर फ्लॉप, ये सब तो फिल्म के रिलीज होने के बाद पता चलेगा. लेकिन ये तय है कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ के ऊपर और करीब 50 करोड़ के आसपास की ओपनिंग जरूर लेगी. और ऐसा करते ही सिकंदर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो जाएगी.

  • फिल्म छावा ने स्टोरी लिखते समय तक करीब 592 करोड़ की कमाई कर चुकी है. विक्की कौशल की ये फिल्म साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
  • इसके बाद नंबर आता है स्काई फोर्स का, जो कमाई में तो एवरेज ही रही लेकिन फिर भी सैक्निल्क के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ने इंडिया में 112.75 करोड़ रुपये कमा लिए.
  • इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है शाहिद कपूर की देवा जिसने 33.9 करोड़ की कमाई करते हुए साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

सिकंदर की टॉप 3 में एंट्री पक्की

इन फिल्मों के अलावा, जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ही है जो करीब 23 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाई है. वरना जनवरी से लेकर मार्च तक कंगना रनौत की इमरजेंसी, अजय देवगन के भांजे की आजाद, हिमेश रेशमिया की बैडऐस रविकुमार और आमिर खान के बेटे की लवयापा से लेकर अर्जुन कपूर की मेरे हसबैंड की बीवी तक, सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं और 20 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाईं.

ऐसे में जहां सिकंदर के 50 करोड़ी ओपनिंग की बातें हो रही हैं, साफ हो जाता है कि ये फिल्म पहले ही दिन साल 2025 की टॉप कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन जाएगी.

सिकंदर का ट्रेलर दे रहा गवाही- बनेगी सबसे बड़ी फिल्म

सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में सलमान खान के अंदाज के ही डायलॉग्स रखे गए हैं. एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता से लेकर दिल में आता हूं दिमाग में नहीं...तक कितने ही डायलॉग्स सिर्फ सलमान खान के ऊपर ही अच्छे लगते हैं.

बिल्कुल ऐसे ही डायलॉग्स इस ट्रेलर में देखने को मिले हैं. जैसे- 'मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मुझे अपने कंट्रोल में ले लिया है....' और 'इतनी पॉपुलैरिटी तो है पीएम सीएम का पता नहीं, एमएलए एमपी तो बन ही जाऊंगा'...ऐसे तमाम डायलॉग और उनके स्वैग वाले स्टाइल में एक्शन को देखकर ये अंदाजा लगाना अब बहुत आसान हो गया है कि फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बन सकती है. वैसे पहले दिन टॉप 3 में शामिल होना तो पक्का हो चुका है.

और पढ़ें: 'सिकंदर' से बड़ी हिट साबित होगी साउथ की 'एल2: एम्पुरान'? खुल गए कई राज