Aamir Khan Laal Singh Chaddha: आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में नजर आई हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का ऑफिशियल रीमेक है. पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद भी ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे की वजह से इसके बायकॉट की मांग की वजह से है. ये फिल्म बायकॉट ट्रेंड की वजह से फेल हुई है मगर विदेश में ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है.


लाल सिंह चड्ढा को इंटरनेशनल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को भी पीछे छोड़ दिया है.


इंटरनेशनल मार्केट में तोड़ा रिकॉर्ड
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी साल 2022 में इंटरनेशनल मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. मगर इस फिल्म को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने पीछे छोड़ दिया है और इंटरनेशनल मार्केट में इस साल शानदार कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 


लाल सिंह चड्ढा ने की इतनी कमाई
गंगूबाई काठियावाड़ी ने इंटरनेशनल मार्केट में 7.47 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था वहीं लाल सिंह चड्ढा ने 7.5 मिलियन डॉलर का बिजनेस करके इसे पीछे छोड़ दिया है. वहीं एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर ने 20 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.


लाल सिंह चड्ढा भारत में कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है. ये फिल्म अभी तक 56 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है. फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर खान बहुत दुखी हैं. इस फिल्म को बनाने में उन्होंने कई सालों तक मेहनत की थी.


ये भी पढ़ें: Shivangi Joshi कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, लाखों में कमाने वाली नायरा की इतनी थी पहली कमाई


Sherdil Shergill: अलग मिजाज के बीच कैसे मिलेंगे सुरभि चंदना और धीरज धूपर के दिल! नए प्रोमो में दिखी मजेदार केमिस्ट्री