Aamir Khan Video: आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने  कोर्ट मैरिज की है. आयरा और नुपुर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बेटी आयरा की शादी में आमिर खान भी खूब मस्तीभरे अंदाज में नजर आए. उन्होंने सभी के साथ डांस भी किया. आमिर के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच आमिर की एक और वीडियो सामने आई है जिसमें वह अपनी एक्स-वाइफ किरण राव को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. किरण और आमिर की वीडियो देखने के बाद एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.


आयरा और नूपुर की शादी में पूरा खान परिवार साथ में नजर आया. आमिर खान के साथ उनकी दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता भी बेहद खुश दिखीं. आमिर जब पूरी फैमिली के साथ फोटो क्लिक करवाने आए तो उन्होंने किरण को किस किया. आमिर का ये किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है.



यूजर्स मे किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर आमिर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक्स वाइफ के सामने दूसरी एक्स वाइफ को किस कर रहे हैं ये जनाब, वाह क्या बात है. वहीं दूसरे ने लिखा- इनकी दुनिया अलग है, हमारे पल्ले नहीं आएगा. एक ने लिखा- इतना ही प्यार था तो तलाक क्यों हुआ.






उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग


आयरा खान और नूपुर शिखरे ने मुंबई में 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली है. अब ये कपल उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जल्द ही रवाना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरा और नूपुर 8 जनवरी को महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे. शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone और रणवीर सिंह के घर गूजने वाली है किलकारी!, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'हम अपना परिवार शुरू...'