Aamir Khan Learning This New Thing: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं. अपने तीन दशक के करियर में एक्टर ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह भी बनाई है. आमिर खान की फ़िल्में न केवल दर्शकों को प्रभावित करने में हमेशा कामयाब रही हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस चार्ट पर भी राज करती रही हैं. फिलहाल एक्टर अपनी बेटी इरा खान की शादी में बिजी हैं. वहीं इन सबके बीच आमिर खान को एक नया शौक चढ़ा है और वे इसके लिए अपने दिन का एक घंटा भी निकाल रहे हैं.
आमिर खान सीख रहे क्लासिकल सिंगिंगआमिर खान की बेटी इरा खान 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी कर रही हैं.ऐसे में आमिर खान बेटी की शादी की तैयारियों में काफी बिजी भी चल रहे हैं. लेकिन इस बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने एक नए शौक को पूरा करने के लिए एक घंटा भी निकाल रहे हैं. दरअसल हमेशा कुछ ना कुछ नय़ा करने वाले आमिर खान इस बार क्लासिकल सिंगिंग में हाथ आजमा रहे हैं.ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के एक सूत्र के हवाले से ये जानकारी मिली है. सूत्र ने बताया, "आमिर थान हर दिन अपनी सिंगिंग के लिए एक घंटा डेडीकेट करते हैं. वह पूरी ईमानदारी से अपना रियाज करते हैं और एक क्लासिकल म्यूजिक टीचर से इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं .
आमिर खान वर्क फ्रंटइन सबके बीच ये भी बता दें कि आमिर खान की आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी. ये मूवी फ्लॉर रही थी. इसके बाद से एक्टर पिछले दो सालों से रेस्ट कर रहे हैं और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. नए स्किल निखारने के साथ-साथ आमिर सिनेमा के प्रति अपने जुनून को भी नहीं भूले हैं. बता दें कि आमिर खान 'लाहौर, 1947' का निर्माण कर रहे हैं जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं.वहीं आमिर खान अपने अगले एक्टिंग वेंचर 'सितारे ज़मीन पर' पर भी काम कर रहे हैं, जिससे उनका वादा है कि यह दर्शकों को खूब हंसाएंगें.