Aamir Khan Emotional: राजकुमार राव लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म श्रीकांत आने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. फिल्म में एक गाना है जो अब बहुत वायरल हो रहा है. ये गाना आमिर खान की 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं' हैं. श्रीकांत में पापा कहते हैं का रीमेक है. जो सोमवार को लॉन्च किया गया है. पापा कहते हैं के रीमेक लॉन्च पर आमिर खान स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जहां वो इमोशनल हो गए.
श्रीकांत की बात करें तो इसमें राजकुमार राव के साथ अलाया एफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. श्रीकांत एक नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है. जिसमें राजकुमार राव श्रीकांत का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ शरद केलकर भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट भी है.
आमिर खान हुए इमोशनलसोशल मीडिया पर सॉन्ग लॉन्च का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आमिर खान इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. दरअसल स्टेज पर सिंगर्स गाना गा रहे हैं. गाना सुनने के बाद आमिर पुरानी यादों में खो जाते हैं और इमोशनल हो जाते हैं. अपने आंसुओं को रोकते हुए फिर वो तालियां बजाने लगते हैं. गाना खत्म होने के बाद आमिर स्टैंडिंग ओवेशन भी देते हैं.
फैंस ने किए कमेंटइस वीडियो पर फैंस कमेंट करके आमिर की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- आमिर खान उस समय के बेस्ट एक्टर थे. वहीं दूसरे ने लिखा- आमिर खान और हार्ट इमोजी. एक ने लिखा- अच्छा म्यूजिक हर किसी के दिल को छू जाता है. खुशी के पल लेजेंड के साथ.
राजकुमार राव का ऐसा था रिएक्शनजहां आमिर खान इमोशनल होते नजर आए वहीं राजकुमार राव गाने को एंजॉय करते हुए नजर आए. उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल थी. खास बात ये है कि इस इवेंट में श्रीकांत बोला भी शामिल हुए थे.